बुधवार को देवास जिले में संचालित होने वाली वाहनों की पीयूसी की जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा और परिवहन दल ने जांच की। इस दौरान व्यवसायिक और गैर व्यवसायिक वाहनों, स्कूल बसों, मैजिक वाहनों सहित अन्य वाहनों की जांच की गई।
.
इस दौरान कार्रवाई में लगभग 75 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 12 वाहनों के विरूद्ध पीयूसी के चालान बनाकर 24 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया। वहीं एक अन्य वाहन पर 4 हजार 500 रुपए शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।
बुधवार को की गई कार्रवाई से 28 हजार 500 रुपए शासकीय राजस्व शमन शुल्क के रूप में अर्जित किया गया। वाहनों की कार्रवाई के दौरान स्कूल बसों को भी चेक किया गया, जिसमें आदर्श स्कूल उज्जैन की बस बिना परमिट संचालित होते पाए जाने पर जब्त की गई।
#दवस #म #परवहन #वभग #न #क #वहन #क #जच #वहन #क #चक #कर #बनए #हजर #क #चलन #Dewas #News
#दवस #म #परवहन #वभग #न #क #वहन #क #जच #वहन #क #चक #कर #बनए #हजर #क #चलन #Dewas #News
Source link