0

देवास में राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू: कई राज्यों की 37 टीमें शामिल; 1200 खिलाड़ी और 200 ऑफिशियल्स ने लिया हिस्सा – Dewas News

देवास में राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरु।

देवास में 68 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। प्रतियोगिता मुखर्जी नगर के पायनियर पब्लिक स्कूल में आयोजित की जा रही है। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ खेल युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग की उपस्थिति में हुआ। उन्होंन

.

प्रधानमंत्री के खेल के प्रति अगल दृष्टिकोण के बारे में बताया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। खेल विकास के लिए उन्होंने अलग ही दृष्टिकोण अपनाया है। प्रधानमंत्री खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हैं।

युवा भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- देवास का नाम रोशन हुआ

वहीं इस मौके पर उपस्थित युवा भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा कि प्रतियोगिता में देशभर से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। देवास के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर देवास का नाम रोशन कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन होने पर अच्छा वातावरण का निर्माण होता है।

कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 37 टीमें शामिल

प्रतियोगिता में कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के केंद्रीय विद्यालयों और आईपीएससी सहित 37 टीमें शामिल है। इसमें लगभग 1200 खिलाड़ी और 200 ऑफिशियल्स हिस्सा ले रहे है। इस दौरान अंडर 14, 17 और 19 की सॉफ्ट टेनिस और ताइक्वांडो प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्ग में हो रही है।

इस दौरन सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए खिलाड़ियों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। यह 24 दिसंबर तक हर शाम 5 बजे होगी। इस दौरान श्री रायसिंह सेंधव, श्री राजेश यादव , श्री राम लखन मीणा, श्री सुदेश सांगते, श्री राधेश्याम सोलंकी, खेल विभाग के अधिकारी, शिक्षा विभाग अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

#दवस #म #रषटरय #शलय #करड #परतयगत #शर #कई #रजय #क #टम #शमल #खलड #और #ऑफशयलस #न #लय #हसस #Dewas #News
#दवस #म #रषटरय #शलय #करड #परतयगत #शर #कई #रजय #क #टम #शमल #खलड #और #ऑफशयलस #न #लय #हसस #Dewas #News

Source link