0

दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप पर मैसेज किया ‘आखिरी बार श्री महाकाल’ और लगा ली फांसी

वह हंसमुख तथा मिलनसार था तथा उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। वह परिवार का इकलौता पुत्र था, उसकी एक बहन है। उसने यह कदम क्यों उठाया, किसी की समझ में नहीं आ रहा है। धराड़ पुलिस चौकी के प्रभारी (एसआइ) सुभाष अग्निहोत्री के अनुसार पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया, मामले की जांच की जा रही है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Tue, 21 Jan 2025 06:18:21 PM (IST)

Updated Date: Tue, 21 Jan 2025 08:33:16 PM (IST)

युवक ने वाट्सऐप पर मैसेज करके अज्ञात कारणों से लगाई फांसी।

HighLights

  1. रतलाम के ग्राम सरवनी जागीर में युवक ने फांसी लगाई।
  2. दोस्तों को ग्रुप में मैसेज करने के बाद उठाया यह कदम।
  3. उसने ऐसा क्‍यों किया इसकी वजह अभी पता नहीं चली।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम सरवनी जागीर निवासी 26 वर्षीय कुलदीप पाटीदार पुत्र रामलाल पाटीदार ने अपने घर के पास स्थित पशु बांधने के बाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके फांसी लगाने का कारण पता नहीं चला है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

naidunia_image

कुलदीप पाटीदार

कुलदीप के दोस्तों ने बताया कि मंगलवार सुबह कुलदीप के पिता व अन्य स्वजन किसी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम कुआं झागर गए हुए थे तथा पत्नी खेत पर गई हुई थी। वह घर पर अकेला था। सुबह सवा नौ बजे कुलदीप ने अपने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप पर यह मैसेज किया कि आखिरी बार श्री महाकाल।

Ratlam Crime News : युवक की हत्या, पुलिया के नीचे पाइप में छिपाया शव, पत्‍थरों से ढांक दिया

naidunia_image

कुछ दोस्तों ने मैसेज पढ़कर उससे यह पूछने के लिए कि ऐसा क्यों लिखा है, फोन कॉल किए लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किए। सुबह करीब 11 बजे उसके पिता व स्वजन घर पहुंचे तो वह पशु बांधने के बाड़े में लोहे की एंगल से बंधे फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया। उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया। उसका विवाह करीब दो वर्ष पहले ही हुआ था। उसकी करीब आठ माह की बेटी है।

Ratlam News: रतलाम SP ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ कसी कमर! 4500 फर्जी मोबाइल नंबर किए ब्लॉक

खेत की मेड पर कपड़े में बंधे मिले दो भ्रूण

  • समीपस्थ ग्राम सकरावदा में बालक होस्टल के समीप गांव के चौकीदार तोलाराम मईड़ा की खेत की मेड़ पर लाल कपडे में बंधे दो बच्चों के भ्रूण मिले। दोनों भ्रूण पांच माह के हैं।
  • भ्रूण फेंकने वाले की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार होस्टल में कार्यरत अर्जुन निवासी ग्राम नारायण गढ़ होस्टल की साफ-सफाई करने के बाद मंगलवार सुबह करीब दस बजे कचरा फेंकने खेत की मे़ड के पास गया था।
  • तभी उसने लाल कपड़ा पड़ा देखा। शंका होने पर उसे चेक किया तो उसमें दो भ्रूण थे। इसी बीच चौकीदार रामलाल मईड़ा व अन्य ग्रामीण, सैलाना थाने के एएसआई हितेंद्र सिंह परिहार व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
  • जांच के बाद भ्रूण पोस्टमार्टम के लिए सैलाना के सरकारी अस्पताल ले जाए गए। वहां से दोनों भ्रूणों को मेडिकल कालेज भिजवाया गया।
  • जितेंद्रसिंह रायकवार ने बतयाा कि भ्रूणों को डीएनए सैंपल व पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। एएसआइ हितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर जांच की जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fratlam-he-sent-a-message-on-his-friends-whatsapp-group-last-time-shri-mahakal-and-hanged-himself-8377634
#दसत #क #वटसऐप #गरप #पर #मसज #कय #आखर #बर #शर #महकल #और #लग #ल #फस