श्रीराम पैलेस गार्डन में शादी समारोह के बीच नाबालिग को खोजती अधिकारी निशा संखवार तथा दोनों पुलिस उपनिरीक्षक
मुरैना शहर से गायब हुई नाबालिग दुल्हन का मामला अब ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है। दूसरे दिन शुक्रवार को भी न तो नाबालिग दुल्हन को पुलिस खोज सकी और न ही उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सका।
.
बता दें, कि गुरुवार को महिला एवं बाल विकास अधिकारी निशा शंखवार को सूचना दी गई थी कि, जौरा रोड स्थित श्रीराम पैलेस में एक नाबालिग लड़की की शादी की जा रही है। निशा शंखवार सिविल लाइन थाना पुलिस की महिला उपनिरीक्षक पियूष राठौर तथा प्रीती जादौन के साथ जब विवाह स्थल पर पहुंची तो वहां शादी की तैयारियां चल रही थीं। अधिकारी निशा शंखवार ने लड़की के पिता से उसकी उम्र को प्रमाणित करने वाले प्रमाण पत्र मांगे।
18 वर्ष से एक साल से अधिक कम थी प्रमाण पत्रों में उसकी उम्र 18 वर्ष से एक साल से अधिक कम थी। अधिकारी निशा शंखवार ने लड़की के पिता से कहा कि लड़की को उनके साथ भेज दें, जिस पर उन्होंने रिश्तेदारों का हवाला देते हुए बाद में लड़की को लाने का वायदा किया। अधिकारी निशा शंखवार ने पिता को साथ लिया और सिविल लाइन थाने लौट आईं।
वापस मैरिज गार्डन पहुंची थीं अधिकारी शाम 7 बजे तक नाबालिग लड़की से पुलिस की बातचीत होती रही जिसमें वह कहती रही कि वह आ रही है। उसके बाद उसने फोन बंद कर लिया। जब नाबालिग थाने नहीं पहुंची तो महिला एवं बाल विकास अधिकारी दोनों महिला उपनिरीक्षकों को साथ लेकर वापस मैरिज गार्डन पहुंची। वहां नाबालिग व उसका परिवार तथा दूल्हा व उसका परिवार गायब हो गया था। महिला एवं बाल विकास अधिकारी कुछ देर वहां खोजती रहीं तथा बाद में निराश होकर वापस लौट गईं।
दूसरे दिन भी नहीं मिली नाबालिग पुलिस की माने तो दूसरे दिन नाबालिग की खोज की गई लेकिन नाबालिग नहीं मिली। अब तक न तो पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है और न ही महिला एवं बाल विकास विभाग ने कोई एक्शन लिया है।
पहले ही प्रमाणित हो चुका- नाबालिग है लड़की बता दें, कि जो नाबालिग गायब हुई है, वह एक माह पहले एक युवक के साथ जा चुकी है। बाद में माता-पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसे दूसरे जिले से बरामद किया था। उसके बाद नाबालिग के साथ रेप व ले जाने के आरोप में युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था।
मुरैना कलेक्टर ने दिए थे सख्त निर्देश मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने नाबालिग की शादी को लेकर पहले ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। आदेश में कहा गया था कि किसी भी सूरत में नाबालिग की शादी नहीं होना चाहिए। नाबालिग लड़की की शादी में जाने वाले बैंडबाजे वाले, खाना बनाने वाले तथा आतिशबाजी वालों तक पर कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहती है पुलिस हम नाबालिग को लगातार खोज रहे हैं। जब वह मिल जाएगी तभी इस मामले में अपराध पंजीबद्ध किया जा सकेगा।- पियूष राठौर, उपनिरीक्षक, थाना सिविल लाइन, मुरैना
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmorena%2Fnews%2Fpolice-did-not-register-fir-women-and-child-development-department-put-the-case-on-hold-to-suppress-it-133967929.html
#द #दन #पहल #मडप #स #गयब #ह #गई #थ #नबलगदलहन #पलसनअब #तक #नहदरजकFIR #उपनरकषक #बल #जब #मल #जएग #तब #बनग #परकरण #Morena #News