भिंड के देहात थाना क्षेत्र के पार्क मोहल्ले में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक युवक से फोन पर बातचीत को लेकर पड़ोस में रहने वाली दो युवतियां आपस में झगड़ गईं। एक युवती ने दूसरी युवती के सिर में डंडा मार दिया जिससे वह घायल हो गई। पीड़िता की शिकायत प
.
देहात थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवती देर रात दूसरी युवती के घर पहुंची। युवती ने घर के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों ने कारण पूछा तो कहा कि ये लड़की पुष्पेन्द्र से फोन पर बातचीत करती है। जब फरियादिया लड़की घर से बाहर निकली तो आरोपी लड़की ने सिर में डंडा मार दिया जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंच कर आरोपी लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं घायल लड़की को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#द #यवतय #आपस #म #भड #डड #स #कय #हमल #यवक #स #फन #पर #बतचत #क #लकर #हआ #ववद #पड़त #न #थन #म #करई #FIR #Bhind #News
#द #यवतय #आपस #म #भड #डड #स #कय #हमल #यवक #स #फन #पर #बतचत #क #लकर #हआ #ववद #पड़त #न #थन #म #करई #FIR #Bhind #News
Source link