0

दो सांड आपस में भिड़े, महिला लगी टक्कर: पृथ्वीपुर में सीसीटीवी आया सामने, 2 महीने में 6 अधिक हमले – Niwari News

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में सड़क पर घूमते बेसहारा सांडों के हमले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें लुकमान चौराहे पर खड़ी महिला को 2 सांड मारते हुए निकल गए। इससे महिला जमीन पर गई। घटना एक दिन पहले गुरुवार की है।

.

यह स्थिति पृथ्वीपुर के लिए नई नहीं है। पिछले दो महीनों में इसी तरह की 6 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें रामवती कुशवाहा समेत अन्य व्यक्ति भी सांड के हमले का शिकार हो चुके हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इतनी गंभीर घटनाओं के बावजूद नगर परिषद कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

दो सांडों की लड़ाई में महिला को लगी टक्कर।

नगर परिषद अध्यक्ष के नीलू केशव खटीक का कहना है कि पहले भी पशुओं को विस्थापित किया गया था और अब फिर से इस समस्या के समाधान के लिए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।

#द #सड #आपस #म #भड #महल #लग #टककर #पथवपर #म #ससटव #आय #समन #महन #म #अधक #हमल #Niwari #News
#द #सड #आपस #म #भड #महल #लग #टककर #पथवपर #म #ससटव #आय #समन #महन #म #अधक #हमल #Niwari #News

Source link