0

द रॉक से लेकर जॉन सीना तक… WWE के वो 5 स्टार, जिन्होंने रिंग के बाद फिल्मों में दिखाया दम, आज हॉलीवुड के बड़े स्टार

5 WWE Wrestlers Who Becomes Hollywood Star: डब्ल्यूडब्ल्यूई के कई रेसलर ऐसे हैं जिन्होंने रिंग में कमाल करने के बाद फिल्मों में भी अपना दम दिखाया. यही नहीं, इनमें से कइयों ने तो अपने अभिनय से खूब नाम कमाया. द रॉक, बितिस्ता और होगन से लेकर जॉन सीना तक, उन्हीं खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने खेल के साथ साथ ऐक्टिंग में भी हाथ आजमाए और वहां एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी. द रॉक ने सुपरस्टार फिल्म जुमैनजी की. जॉन सीना फास्ट सागा में नजर आए वहीं बतिस्ता को ब्लेड रनर 2024 में देखा गया. ऑस्टिन ने द एक्सपेंडेबल एंड हंट टू किल फिल्म में अपना जलवा बिखेरा वहीं होगन ने सुबुरबैन कमांडो में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. बतिस्ता को रॉ और स्मैकडाउन में देखा गया. द रॉक हॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर में शुमार हैं. वह अपने दमदार अभिनय से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.

Source link
#द #रक #स #लकर #जन #सन #तक.. #WWE #क #व #सटर #जनहन #रग #क #बद #फलम #म #दखय #दम #आज #हलवड #क #बड #सटर
[source_link