0

धार पुलिस ने की नाइट कॉम्बिंग गश्त: 132 वारंटियों की हुई गिरफ्तारी, 5 हजार का इनामी आरोपी भी पकड़ाया – Dhar News

धार में पुलिस ने प्रदेश स्तरीय नाइट कांबिंग ऑपरेशन के तहत कॉम्बिंग गश्त की। ये ऑपरेशन संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए किया गया। गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में अपराधियों की

.

गश्त के दौरान पुलिस ने कुल 132 वारंटियों को गिरफ्तार किया, जिसमें 64 स्थाई और 68 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने जिले में 255 गुंडे, 101 निगरानी बदमाश और 02 जिलाबदर बदमाशों को चेक किया। इस दौरान 5 हजार रुपए के उद्घोषित फरार आरोपी राहुल पिता नवलसिंह उर्फ भास्कर, निवासी मगरदा थाना बाग को भी गिरफ्तार किया गया।

गश्त के दौरान 23 थाना क्षेत्रों में कार्रवाई हुई एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक अपनी-अपनी थाना सीमाओं में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में सजायाब आरोपियों की चेकिंग की। गश्त के दौरान जिले के कुल 23 थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई, जिसमें सबसे ज्यादा गिरफ्तारी थाना धामनोद (12 वारंटी), राजोद (9 वारंटी), और बदनावर (4 वारंटी) से हुई। धार पुलिस का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगामी दिनों में भी इस तरह की गश्त और कार्रवाई जारी रहेगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdhar%2Fnews%2Fdhar-police-did-night-combing-patrol-134016226.html
#धर #पलस #न #क #नइट #कमबग #गशत #वरटय #क #हई #गरफतर #हजर #क #इनम #आरप #भपकड़य #Dhar #News