0

नकली शराब के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: जबलपुर में शराब की खाली बोतल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता, आमरण अनशन की चेतावनी – Jabalpur News

जबलपुर में नकली और मिलावटी शराब की बिक्री के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शराब की खाली बोतलें लेकर जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर इस पर रोक नहीं लगी तो वे शराब दुकानों के सामने आमरण अनशन

.

कांग्रेस नेता रितेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शहर में महंगी ब्रांड की शराब आधे दामों में बेची जा रही है, जो संभवतः नकली या मिलावटी हो सकती है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि जहरीली शराब से होने वाली मौतों की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं।

कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि जबलपुर में अन्य जिलों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। पुलिस ने कई बार छापेमारी में बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। इससे शहर में नकली और मिलावटी मदिरा के प्रवेश की आशंका बनी हुई है। कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इस गंभीर मामले की जांच करे और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे।

#नकल #शरब #क #खलफ #कगरस #क #परदरशन #जबलपर #म #शरब #क #खल #बतल #लकर #कलकटरट #पहच #करयकरत #आमरण #अनशन #क #चतवन #Jabalpur #News
#नकल #शरब #क #खलफ #कगरस #क #परदरशन #जबलपर #म #शरब #क #खल #बतल #लकर #कलकटरट #पहच #करयकरत #आमरण #अनशन #क #चतवन #Jabalpur #News

Source link