0

नपा-यातायात पुलिस ने हटाया अतिक्रमण: त्योहारी सीजन में कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुई कार्रवाई – shajapur (MP) News

शाजापुर शहर में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा था। जिससे शहर में कई जगह यातायात बाधित हो रहा था। खासकर शाम के समय शहरवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसे लेकर शुक्रवार शाम को नगर पालिका व यातायात पुलिस द्वारा शहर में अतिक्रमण व यातायात सुधार क

.

नगर पालिका सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना ने बताया कि बस स्टैंड पर कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिससे यातायात बाधित हो रहा था। जिसकी शिकायत भी नगर पालिका के मिल रही थी। इसे लेकर कलेक्टर मैडम द्वारा भी निर्देशित किया गया था। जिसके चलते आज से कार्रवाई शुरू की गई है।

आज से ट्रॉफिक प्वाईंट से कार्रवाई शुरू की गई है। जो आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब त्योहार आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को असुविधा न हो जिसे लेकर यह कार्रवाई की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।

#नपयतयत #पलस #न #हटय #अतकरमण #तयहर #सजन #म #कलकटर #क #नरदश #पर #शर #हई #कररवई #shajapur #News
#नपयतयत #पलस #न #हटय #अतकरमण #तयहर #सजन #म #कलकटर #क #नरदश #पर #शर #हई #कररवई #shajapur #News

Source link