0

नरसिंहपुर में गन्ना किसानों को नहीं मिला भुगतान: दो मिलों पर 1.40 करोड़ बकाया, किसान संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में गन्ना किसानों को तीन महीने से भुगतान नहीं मिला है। महाकौशल शुगर मिल बचई और चतुर्भुज ट्रेनिंग कंपनी (पूर्व में आर.आर. एग्रो) पर किसानों का करीब 1.40 करोड़ रुपए बकाया है। महाकौशल शुगर मिल को नियमों के अनुसार 14 दिन में भुगतान करना था। लेक

.

चतुर्भुज ट्रेनिंग कंपनी ने किसानों से नगद में गन्ना खरीदा था। उनका भी भुगतान अटका हुआ है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विमलेश कुमार लोधी के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान यूनियन ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। यूनियन का कहना है कि अगर इस दौरान पूरा भुगतान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

#नरसहपर #म #गनन #कसन #क #नह #मल #भगतन #द #मल #पर #करड #बकय #कसन #सगठन #न #द #आदलन #क #चतवन #Narsinghpur #News
#नरसहपर #म #गनन #कसन #क #नह #मल #भगतन #द #मल #पर #करड #बकय #कसन #सगठन #न #द #आदलन #क #चतवन #Narsinghpur #News

Source link