नरसिंहपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में एक मुंगवानी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोरखपुर निवासी 40 वर्षीय भैया लाल ठाकुर को 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
.
थाना प्रभारी अनिल तिवारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाना मुंगवानी में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 18/25 दर्ज किया गया है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल तिवारी के अलावा प्रधान आरक्षक कीरत विश्वकर्मा, आरक्षक ओम प्रकाश, आरक्षक इमरत और आरक्षक लोकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
#नरसहपर #म #लटर #कचच #शरब #जबत #मगवन #पलस #न #एक #आरप #क #कय #गरफतर #Narsinghpur #News
#नरसहपर #म #लटर #कचच #शरब #जबत #मगवन #पलस #न #एक #आरप #क #कय #गरफतर #Narsinghpur #News
Source link