0

नवंबर में इंदौर का क्राइम मैप: पिछले माह 201 वाहन चोरी, सबसे ज्यादा 31 लसूड़िया क्षेत्र से, शहर में 5 हत्याएं भी हुईं – Indore News

शहर में नवंबर में शहरी सीमा के 35 थानों में कुल 1310 आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए। इनमें वाहन चोरी की कुल 201 घटनाएं हुईं। सबसे ज्यादा 31 वाहन लसूड़िया थाना क्षेत्र से चोरी हुए। वहीं 30 दिन में 266 सड़क हादसे हुए।

.

इनमें 12 मौत हुई। 72 घटनाएं बच्चों के अपहरण की रही। 9 अपहरण केवल चंदन नगर थाने में दर्ज किए गए। 49 स्थानों पर चोरी हुई। 10 स्नेचिंग, 8 दुष्कर्म व 12 छेड़छाड़ की घटनाएं हुई हैं।

इन इलाकों के सभी थाना क्षेत्रों के आंकड़ों को जोड़ा गया है और कुल आंकड़े शहर के सभी थाना क्षेत्रों के हैं।

नोट : शहर में क्राइम के ये आंकड़े पिछले माह 1 से 30 नवंबर, 2024 तक के हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Findore-crime-map-in-november-134080903.html
#नवबर #म #इदर #क #करइम #मप #पछल #मह #वहन #चर #सबस #जयद #लसड़य #कषतर #स #शहर #म #हतयए #भ #हई #Indore #News