नवरात्रि त्योहार के चलते रतलाम पुलिस ने मंगलवार रात फ्लैग मार्च निकाला। गुलाब चक्कर से शुरू हुआ फ्लैग मार्च मां कालिका माता मंदिर मेला परिसर से होकर मेला परिसर, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल होते हुए स्टेशन रोड थाना पहुंच समाप्त हुआ।
.
पुलिस बल के साथ सीएसपी अभिनव वारंगे के साथ सीएसपी अभिनव वारंगे और थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा भी पैदल सड़कों पर निकले। पीछे-पीछे पुलिस वाहन सायरन बजाते हुए चल रहे थे।
बता दें कि रतलाम में गणेश चतुर्थी के दौरान गणेश प्रतिमा चल समारोह में हुए पथराव की घटना के बाद से ही पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है। नवरात्रि मेले में लगातार पुलिस के आला-अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी घूम रहे हैं। गरबा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर पुलिस बल तैनात किया है।
फ्लैग मार्च करते पुलिसकर्मी।
#नवरतर #तयहर #पर #पलस #अलरट #नकल #फलग #मरच #गरब #पडल #म #भ #चकस #बढ़ई #Ratlam #News
#नवरतर #तयहर #पर #पलस #अलरट #नकल #फलग #मरच #गरब #पडल #म #भ #चकस #बढ़ई #Ratlam #News
Source link