0

नशे में धुत युवक ने हूटर बजाकर मचाया हंगामा: ग्वालियर में पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, दोस्त की कार लेकर कर रहा था मनमानी – Gwalior News

ग्वालियर में एक शराबी युवक ने पुलिस चेकिंग के दौरान हूटर बजाकर हंगामा मचा दिया। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुई इस घटना में पुलिस ने आरोपी को तुरंत धर दबोचा। आरोपी बंटी तोमर अपने एक परिचित की कार लेकर शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा

.

पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया के अनुसार, गुरुवार शाम को हाईवे पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार (MP32 C 2695) तेज गति से आई और चालक हूटर बजाने लगा। शुरू में पुलिसकर्मियों को लगा कि कोई वीआईपी आ रहा है, लेकिन जब उन्होंने कार को रोककर जांच की तो चालक नशे में धुत मिला। कार से शराब की तेज महक आ रही थी।

पूछताछ में आरोपी की पहचान द्वारिकापुरी निवासी बंटी तोमर के रूप में हुई। उसने बताया कि वह किसी परिचित की कार लेकर आया था। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराया और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए कार में लगा हूटर जब्त कर लिया। साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

#नश #म #धत #यवक #न #हटर #बजकर #मचय #हगम #गवलयर #म #पलस #चकग #क #दरन #पकड #गय #दसत #क #कर #लकर #कर #रह #थ #मनमन #Gwalior #News
#नश #म #धत #यवक #न #हटर #बजकर #मचय #हगम #गवलयर #म #पलस #चकग #क #दरन #पकड #गय #दसत #क #कर #लकर #कर #रह #थ #मनमन #Gwalior #News

Source link