0

नासा ने बनाया खास रोबोट, बृहस्पति के चांद पर बर्फ के नीचे महासागर में लगाएगा गोता!

NASA ने अपने स्पेस मिशनों के लिए पानी के नीचे तैरने वाले रोबोट तैयार किए हैं। ये रोबोट बृहस्पति और शनि के चंद्रमाओं पर जाकर बर्फ के नीचे दबे महासागर में गोता लगाएंगे। जुपिटर के चंद्रमा Europa और शनि के चंद्रमा Enceladus पर जाकर ये रोबोट पानी के नीचे खोजबीन करेंगे। इन कॉन्सेप्ट रोबोट्स को नासा की जेट प्रॉपल्शन लेबोरेट्री ने तैयार किया है। ये भविष्य के रोबोट हैं जो स्पेस में कठिन वातावरण में भी काम कर सकते हैं। 

नासा की पृथ्वी से बाहर जीवन की संभावनाओं की तलाश में ये रोबोट बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। दरअसल नासा बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा और शनि के चंद्रमा एन्सेलाडस में बहुत रुचि रखती है। यूरोपा क्लिपर मिशन नासा पहले ही भेज चुका है। नासा की जेट प्रॉपल्शन लैबोरेट्री (जेपीएल) ने इसे सेंसिंग विद इंडिपेंडेंट माइक्रो स्विमर्स (SWIM) नाम दिया है। यह 16.5 इंच का रोबोट करीब 2kg भारी है। पूल में इसका टेस्ट भी किया गया है। कॉन्सेप्ट के बाद जब असल रोबोट तैयार होंगे तो वह लगभग 12 सेंटीमीटर का ही होगा। 

नासा का प्लान है कि वह ऐसे कई रोबोट्स बनाएगी। ये रोबोट वहां के महासागरों में उतर कर जांच पड़ताल करेंगे। उनके तापमान, और कैमिकल कॉम्पोजीशन का पता लगाएंगे। जिन चंद्रमाओं पर नासा इन्हें भेजने जा रही है। वहां पर बर्फ की मोटी चादर मौजूद है। कहा जाता है कि इस बर्फ के नीचे पूरा महासागर है। ये रोबोट खासतौर पर इसी काम के लिए डिजाइन किए गए हैं। जेपीएल ने इनके टेस्ट का वीडियो भी शेयर किया है। 

इन रोबोट्स में कम्युनिकेशन और जीपीएस सिस्टम भी लगा होगा। जिसकी मदद से ये पानी में नेविगेट कर सकेंगे। इनमें खास उपकरण लगे होंगे जिससे कि ये महासागर की केमिकल कम्पोजिशन जान सकेंगे। हालांकि कंपनी का कहना है कि यह अभी सिर्फ एक कॉन्सेप्ट है और प्रोटोटाइप के तौर पर टेस्ट किया गया है। इन्हें बनाने के लिए अभी फंडिंग के साथ-साथ डेवलपमेंट अप्रूवल की भी आवश्यकता है। नासा का मानना है कि बाहरी सौरमंडल में Europa, Enceladus, Titan और Ariel जैसे चंद्रमाओं पर पानी होने के संकेत मिले हैं जिससे कहा जा रहा है कि यहां पर जीवन संभव हो सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link
#नस #न #बनय #खस #रबट #बहसपत #क #चद #पर #बरफ #क #नच #महसगर #म #लगएग #गत
2024-11-23 05:58:18
[source_url_encoded