0

निगम परिषद बैठक आज…: दोनों दलों के पार्षद इस बार फिर उठाएंगे पार्किंग का मुद्दा – Bhopal News

तीन महीने बाद शुक्रवार को होने जा रही नगर निगम परिषद की बैठक में एक बार फिर दोनों दलों के पार्षद पार्किंग का मुद्दा उठाएंगे। न्यू मार्केट की प्रीमियम पार्किंग को लेकर पिछली बैठक में भी दोनों दलों ने आपत्ति जताई थी। लेकिन तीन महीने बाद भी कार्रवाई नही

.

गुरुवार को हुई भाजपा पार्षद दल की बैठक में पार्षद पप्पू विलास ने कहा कि परिषद में कांट्रेक्ट निरस्त करने के निर्णय के बाद अफसरों ने गुमराह कर दिया और एजेंसी अब तक काम कर रही है। पप्पू विलास ने दावा किया कि शहर में पार्किंग के जो टेंडर जारी किए गए हैं उसमें भी गड़बड़ियां हैं।

वे बैठक में मामला उठाएंगे। इधर, कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में भी पार्किंग का मुद्दा उठाने की बात तय हुई। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि पार्किंग के मुद्दे पर पिछली बैठक में एमआईसी ने परिषद को गुमराह किया है। कांग्रेस पार्षद गुड्‌डू चौहान ने पार्किंग के मुद्दे पर प्रश्न लगाया है।

कई पार्षदों की शिकायत हमारे काम नहीं हो रहे, अफसर फोन भी नहीं उठाते

पार्षद दल की बैठक में राजू कुशवाह, बारेलाल अहिरवार ने कहा कि वार्डों में स्वीकृत विकास कार्य भी शुरू नहीं हो रहे हैं। अफसर पार्षदों के फोन भी नहीं उठाते हैं। कुशवाह ने मेयर मालती राय से इलेक्ट्रिकल विभाग के एक्जीक्युटिव इंजीनियर आशीष श्रीवास्तव की शिकायत की।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fcouncillors-of-both-parties-will-raise-the-issue-of-parking-again-this-time-134113427.html
#नगम #परषद #बठक #आज.. #दन #दल #क #परषद #इस #बर #फर #उठएग #परकग #क #मदद #Bhopal #News