कांग्रेस पार्षद दल ने बुधवार शाम नगर निगम मुख्यालय के सामने धरना देते हुए रमनगरा पाइपलाइन को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया।
.
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा-
शहर में पानी की सप्लाई के लिए 9 साल पहले रमनगरा में पाइपलाइन बिछाई गई थी। करोड़ों रुपए खर्च हुए थे। यह पाइपलाइन आए दिन फूटती रहती है।
नेता-अधिकारियों पर हो एक्शन
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि हाल ही में एक बार फिर पाइपलाइन फूट गई। इसकी मरम्मत में काफी वक्त लगा। इस दौरान पानी सप्लाई करने के लिए वैकल्पिक पाइपलाइन का इस्तेमाल किया गया, लेकिन यह काफी नहीं था। ऐसे में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया है कि रमनगरा पाइपलाइन में भ्रष्टाचार हुआ है। इसी वजह से पाइपलाइन फूट जाती है
कांग्रेस पार्षद दल ने तत्कालीन अधिकारियों और इसे स्वीकृत कराने वाले नेता पर भी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि 9 साल पहले इस कार्य के दौरान जो भी अधिकारी मौजूद थे, उनको इस भ्रष्टाचार की जानकारी थी। मामले की जांच कर उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
कार्रवाई नहीं होने पर तालाबंदी
कांग्रेस पार्षद दल ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो उनके द्वारा नगर निगम मुख्यालय की तालाबंदी की जाएगी।
#नगम #मखयलय #क #समन #कगरस #परषद #दल #क #धरन #रमनगर #पइपलइन #फटन #पर #नरजग #भरषटचर #क #आरप #Jabalpur #News
#नगम #मखयलय #क #समन #कगरस #परषद #दल #क #धरन #रमनगर #पइपलइन #फटन #पर #नरजग #भरषटचर #क #आरप #Jabalpur #News
Source link