0

निवाड़ी में हाईस्कूल परीक्षा शुरू: जिले के 20 केंद्रों पर 5325 छात्रों ने दी हिन्दी की परीक्षा; 181 रहे अनुपस्थित – Niwari News

नगर के स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्स।

निवाड़ी जिले में हाईस्कूल की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। कुल 5506 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 5325 छात्रों ने परीक्षा दी।

.

कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन और जिला शिक्षा अधिकारी आरडी वर्मा के मार्गदर्शन में सभी केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 निवाड़ी में 293 में से 243 छात्र उपस्थित रहे। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में 275 में से 237 छात्राओं ने परीक्षा दी।

पृथ्वीपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 342 में से 340 छात्र और कन्या विद्यालय में 277 में से 265 छात्राएं उपस्थित रहीं। ओरछा के शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय में 275 में से 272 परीक्षार्थी शामिल हुए।

टेहरका के बालक विद्यालय में 213 में से 212, तरीचरकला में 378 में से 370 और सिमरा में 247 में से 244 छात्रों ने परीक्षा दी। चकरपुर हाई स्कूल में 221 में से 215 छात्र उपस्थित रहे।

शासकीय स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे छात्र।

निजी स्कूलों की स्थिति

निजी विद्यालयों में अल्फोंसा हाई स्कूल पृथ्वीपुर में 349 में से 332, सरस्वती शिशु मंदिर में 250 में से 246 और स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल में 283 में से 282 परीक्षार्थी शामिल हुए। गुरुकुल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पृथ्वीपुर में 240 परीक्षार्थियों में से 235 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

दिव्य संस्कार शिक्षण संस्थान हायर सेकेंडरी स्कूल निवाड़ी में 284 परीक्षार्थियों में से 276 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। राज मॉडर्न हाई स्कूल पृथ्वीपुर में 305 परीक्षार्थियों में से 299 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

#नवड #म #हईसकल #परकष #शर #जल #क #कदर #पर #छतर #न #द #हनद #क #परकष #रह #अनपसथत #Niwari #News
#नवड #म #हईसकल #परकष #शर #जल #क #कदर #पर #छतर #न #द #हनद #क #परकष #रह #अनपसथत #Niwari #News

Source link