0

नीमच: पावर प्लांट में 2 दिन में 2 मौतें: 12 घंटे काम और वेतन नहीं मिलने पर मजदूरों ने किया हंगामा; सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल – Neemuch News

नीमच के रामपुरा तहसील के खिमला गांव स्थित ग्रीन को पावर प्लांट में मंगलवार को मजदूरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें 12 घंटे तक काम कराया जाता है, लेकिन समय पर वेतन नहीं मिलता। वेतन मांगने पर प्रबंधन उन्हें धमकाता है।

.

पिछले दो दिनों में दो मजदूरों की मौत हो चुकी है। एक मजदूर की मिक्सर मशीन में आने से और दूसरे की टनल में पत्थर के नीचे दबने से मौत हुई। इस दूसरी घटना में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसका नीमच के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हंगामे की सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कंपनी प्रबंधन और मजदूरों के साथ बैठक की। मजदूरों ने पूर्व में मृत हुए साथियों के परिवारों को आर्थिक सहायता की मांग भी रखी, जिसका वादा किया गया था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ है। अधिकारियों ने मजदूरों की समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

विरोध के दौरान नारेबाजी करते मजदूर।

पहले भी हुआ विवाद

यह पावर प्लांट शुरू से ही विवादों में रहा है। पहले आदिवासी समाज के स्थानीय लोगों को मुआवजा न देने का मुद्दा था और अब मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। लगातार हो रहे हादसे कंपनी प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाते हैं, जिससे मजदूरों में अपनी सुरक्षा को लेकर भय का माहौल है।

कंपनी के बाहर धरना देते मजदूर।

कंपनी के बाहर धरना देते मजदूर।

सुरक्षा मानदंडों का पालन करें कंपनी

मामले पर एसडीएम पवन बारिया का कहना है कि विगत दिनों मजदूरों की मौत हुई थी। इस मामले में कंपनी प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि जहां जनहानि की संभावना हो वहां अधिक से अधिक मशीन से काम कराएं। सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन करें और नियमानुसार मजदूरों से कार्य कराएं।

आज मजदूर के विरोध पर पुलिस के साथ हमारे आरआई मौके पर गए थे। जिन्होंने दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझा लिया है। निश्चित समय अवधि में समाधान का भरोसा दिया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fneemuch%2Fnews%2Fneemuch-2-deaths-in-2-days-in-power-plant-134293505.html
#नमच #पवर #पलट #म #दन #म #मत #घट #कम #और #वतन #नह #मलन #पर #मजदर #न #कय #हगम #सरकष #वयवसथ #पर #सवल #Neemuch #News