0

नीमच में कांग्रेस पार्षद और पति घूस लेते पकड़ाए: उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई; शोरूम मालिक से मांगे थे सवा लाख – Neemuch News

आरोपी पार्षद रानी और उसका पति साबिर मसूदी।

नीमच में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शनिवार सुबह नगर पालिका में वार्ड नंबर 20 की कांग्रेस पार्षद रानी मसूदी के पति साबिर मसूदी को सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शनिवार सुबह इस कार्रवाई को उसे वक्त अंजाम दिया, जब दो

.

लोकायुक्त पुलिस ने की पार्षद रानी मसूदी और उनके पति साबिर मसूदी पर कार्रवाई।

दरअसल शिकायतकर्ता नकुल नकुल जैन पिता नंद कुमार जैन निवासी 106 राजस्व कॉलोनी नीमच ने 14 नवंबर को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी। शिकायत में पार्षद पति कबीर मसूदी के द्वारा शोरूम निर्माण में मार्जिन ऑफ ओपन स्पेस (MOS) का उल्लंघन करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसमें पार्षद रानी मसूदी की भी सहमति है। शनिवार को जैसे ही साबिर ने रिश्वत की राशि ली लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया।

मामले में साबिर मसूदी और पार्षद रानी बी मसूदी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018) के अधीन प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। कार्रवाई अभी जारी है। कार्रवाई के दौरान उज्जैन लोकायुक्त के डीएसपी सुनील तलन और राजेश पाठक के साथ प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, श्याम शर्मा, उमेश जाटव, संदीप कदम सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।

आरोपी साबिर मसूदी।

आरोपी साबिर मसूदी।

जांच में शिकायत सही पाई गई

उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया है कि 14 नवंबर को लोकायुक्त पुलिस को नकुल पिता नंदकुमार जैन के द्वारा शिकायत की गई कि MOS उल्लंघन को लेकर वार्ड नंबर 20 के पार्षद रानी मसूदी और साबिर मसूदी की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही है।

लोकायुक्त ने उक्त शिकायत को सही पाया। जिस पर शनिवार को नकुल के निर्माणाधीन शोरूम पर सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते साबिर मसूदी को रंगे हाथों पकड़ा है। आगे विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

शोरूम निर्माण पर कर रहे थे शिकायत शिकायतकर्ता, नकुल जैन ने बताया है कि वार्ड नंबर 20 के पार्षद रानी मसूदी और उनके पति साबिर मसूदी द्वारा मेरे शोरूम निर्माण में कई शिकायत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई बार पैसों की मांग की, हमने पैसे नहीं दिए। इस संबंध में मैंने 14 नवंबर को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन संभाग को शिकायत की। जिस पर टीम ने आज सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते उन्हें पकड़ा है।

#नमच #म #कगरस #परषद #और #पत #घस #लत #पकड़ए #उजजन #लकयकत #पलस #न #क #कररवई #शरम #मलक #स #मग #थ #सव #लख #Neemuch #News
#नमच #म #कगरस #परषद #और #पत #घस #लत #पकड़ए #उजजन #लकयकत #पलस #न #क #कररवई #शरम #मलक #स #मग #थ #सव #लख #Neemuch #News

Source link