0

नौकरी छूटी तो लड़की वालों ने शादी से किया मना, तनाव में आकर युवक ने लगाई फांसी

जिस लड़की से उसकी शादी की बात चल रही थी। लड़की के घर वालों को यह बात पता चली तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया। इससे प्रदीप तनाव में रहने लगा था।

By prashant vyas

Publish Date: Sun, 16 Feb 2025 05:26:50 PM (IST)

Updated Date: Sun, 16 Feb 2025 05:41:35 PM (IST)

भोपाल में युवक ने की आत्‍महत्‍या।

HighLights

  1. शनिवार शाम घरवाले किसी काम से बाहर गए थे।
  2. तब उसने घर में अकेले रहते हुए फांसी लगा ली।
  3. रात को स्वजन घर पहुंचे तो वह फंदे पर टंगा दिखा।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में तनाव से ग्रस्त एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हालांकि स्वजनों ने बताया है कि नौकरी छूटने और शादी टूटने से युवक तनाव में था। अरेरा हिल्स थाना पुलिस मौत के कारण की जांच कर रही है।

मेडिकल की दुकान पर काम करता था

  • पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय प्रदीप गिरी भीम नगर में रहता था। वह एक मेडिकल की दुकान पर काम करता था। कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर उसकी नौकरी छूट गई थी।
  • इस दौरान जिस लड़की से उसकी शादी की बात चल रही थी। लड़की के घर वालों को यह बात पता चली तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया।
  • इससे प्रदीप तनाव में रहने लगा था। शनिवार शाम को जब उसके स्वजन अलग-अलग काम से बाहर गए थे, तब उसने घर में अकेले शाम के समय फांसी लगा ली। रात को स्वजन घर पहुंचे तो वह फंदे पर टंगा दिखा।

naidunia_image

आइटीआई कैंपस के बाहर झूलता मिला युवक का शव

  • गोविंदपुरा स्थित आइटीआई कैंपस के बाहर एक खंभे पर बने फंदे पर युवक का शव झूलता मिला। मृतक की पहचान अशोका गार्डन निवासी 30 वर्षीय शुभम सूर्यवंशी के रूप में हुई है।
  • वह कैंपस में ही चाय की दुकान लगाता था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अशोका गार्डन थाना पुलिस खुदकुशी मानकर मामले की जांच कर रही है।
  • एसआई अजय कुमार दुबे के अनुसार शुभम मयूर विहार कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था। वह आइटीआई कैंपस में ही उसके पापा के साथ चाय की दुकान लगाता था।
  • शनिवार को दुकान बंद करने के बाद वह घर नहीं लौटा, वहीं आइटीआई में हास्टल के छात्रों ने उसे फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी। रविवार को उसका पीएम करवा दिया गया है।
  • पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। इधर अशोका गार्डन में ही एक 32 वर्षीय रोहित कनोजिया ने घर में फांसी लगा ली।
  • स्वजनों का कहना है कि वह नशे का आदी थी, जिससे पत्नी छोड़कर चली गई थी। साथ ही वह एक महीने पहले नशामुक्ति केंद्र से वापस आया था।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-when-he-lost-his-job-girls-family-refused-to-marry-him-young-man-committed-suicide-due-to-stress-8380289
#नकर #छट #त #लडक #वल #न #शद #स #कय #मन #तनव #म #आकर #यवक #न #लगई #फस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-when-he-lost-his-job-girls-family-refused-to-marry-him-young-man-committed-suicide-due-to-stress-8380289