0

न्यू लाइफ मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में आग का मामला: जांच रिपोर्ट की नोटशीट देने से राज्य सूचना आयोग का इनकार; हाईकोर्ट ने नोटिस देकर जवाब मांगा – Jabalpur News

जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 1 अगस्त 2022 को भीषण आग लग गई थी।

जबलपुर के दमोह नाका स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 1 अगस्त 2022 को भीषण आग लग गई थी। कई लोगों की जान चली गई थी। अस्पताल को लाइसेंस जारी करने में अनियमितता भी उजागर हुई थी। इसकी जांच राज्य शासन द्वारा संभागायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठि

.

इस घटना पर जबलपुर निवासी अधिवक्ता विशाल बघेल ने लोक स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय में आरटीआई दाखिल कर घटना की जांच रिपोर्ट और सभी कार्रवाई की नोटशीट मांगी। इस आरटीआई आवेदन और प्रथम अपील पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। इस पर उन्होंने राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील की थी।

राज्य सूचना आयोग ने 15 अक्टूबर को द्वितीय अपील की सुनवाई के दौरान विभाग को आदेश दिए की अग्निकांड की घटना की जांच रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर अपीलार्थी को उपलब्ध कराई जाए, लेकिन आयोग ने अपने आदेश में यह भी कहा कि अपीलार्थी द्वारा जो नोटशीट चाही गई है, वो गोपनीय दस्तावेज की श्रेणी में आती है। इसे दिया जाना लोकहित में उचित नहीं है।

अधिवक्ता विशाल बघेल ने इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस जीएस अहलूवालिया की एकलपीठ ने राज्य सूचना आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

याचिका में ये तर्क

याचिकाकर्ता ने याचिका में बताया कि जबलपुर में 1 अगस्त 2022 को न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में घटित अग्निकांड की घटना में कई लोगों जान चली गई थी। घटना को लेकर जांच रिपोर्ट मांगी थी, जिसे राज्य सूचना आयोग ने नहीं दिया। याचिकाकर्ता ने आयोग के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए बताया कि किसी भी फाइल में शामिल नोटशीट उस फाइल का अभिन्न अंग होती है। यह सूचना का अधिकार के तहत सूचना की परिभाषा में सम्मिलित हैं। सूचना आयोग द्वारा बगैर फाइल देखे उसे गोपनीय करार दिया गया है, जो अवैधानिक है। जबकि, नोटशीट से ही यह पता लगाया जा सकता है कि फाइल को कब – किस अधिकारी ने लंबित रखा।

घटना से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

जबलपुर में निजी अस्पताल में आग, 8 की मौत

जबलपुर में 1 अगस्त 2022 दोपहर 2:45 बजे एक निजी अस्पताल में आग लग गई थी। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी। तीन मंजिला न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के एंट्रेंस पर जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। हादसे के वक्त अस्पताल में 35 लोग थे। पूरी खबर पढ़िए

#नय #लइफ #मलटसपशलट #हसपटल #म #आग #क #ममल #जच #रपरट #क #नटशट #दन #स #रजय #सचन #आयग #क #इनकर #हईकरट #न #नटस #दकर #जवब #मग #Jabalpur #News
#नय #लइफ #मलटसपशलट #हसपटल #म #आग #क #ममल #जच #रपरट #क #नटशट #दन #स #रजय #सचन #आयग #क #इनकर #हईकरट #न #नटस #दकर #जवब #मग #Jabalpur #News

Source link