0

पकवानों से सजे देवालय, लगाए 56 भोग: नित्य चिंताहरण गणपति जी व कालिका माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ – Ratlam News

रतलाम के पैलेस रोड स्थित श्री नित्यचिंताहरण गणपति को लगाया 56 भोग।

दिवाली के बाद शहर के देवालय व्यंजनों की खुशबू से महक रहे हैं। देवालयों में भगवान को 56 भोग लगाकर अन्नकूट के आयोजन किए जा रहे हैं। बुधवार का पैलेस रोड स्थित श्री नित्य चिंताहण गणपति जी व कालिका माता मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन किया गया। भगवान को अनेक प्

.

धार्मिक एवं सनातनी परंपरा अनुसार दिवाली के मंदिरों पर लगातार अन्नकूट महोत्सव मनाया जा रहा है। श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पर भगवान श्री गणपति जी महाराज को छप्पन भोग लगाया गया। हजारों भक्तों ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की।

मां कालिका माता मंदिर में लगाए 56 भोग।

56 भोग लगाकर की महाआरती

मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल ने बताया ट्रस्ट समिति द्वारा 56 भोग लगाकर महाआरती की। इस दौरान मुकेश गोस्वामी, सुजीत उपाध्याय, आशीष पाठक, राजेश पोरवाल, शुभ दशोत्तर, सिकंदर पटेल, ट्रस्ट के सचिन सिंह देवड़ा, पंडित अमित रावल, मुकेश व्यास, मुकेश त्रिवेदी, महिला मंडल अध्यक्ष सारिका दवे, रत्ना पाल आदि मौजूद रहे।

कालिका माता मंदिर में आरती करते भक्त।

कालिका माता मंदिर में आरती करते भक्त।

10 हजार से अधिक भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की

लाभ पंचमी के अवसर पर श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा मां कालिका माता मंदिर पर भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर माता रानी का आकर्षक श्रृंगार किया। माता रानी को 56 प्रकार के पकवानों का भोग लगाकर आरती की। भक्तों ने अंबे तू है जगदंबे काली… कृपा करो अन्नपूर्णा मां… आदि भजन गाए। प्रसादी लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोतियानी, उपाध्यक्ष मोहनलाल भट्ट, सचिव हरीश कुमार बिंदल, प्रवक्ता राकेश पोरवाल, दीपक पुरोहित, देव प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण कसारा, पूरणमल अग्रवाल, राधावल्लभ पुरोहित, राजेंद्र शर्मा, पूरण चोइथानी, संजय व्यास, दिनेश वाघेला समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। करीब 10 हजार से अधिक भक्तोंने प्रसादी ग्रहण की।

प्रसादी के लिए भक्तों की लंबी कतार।

प्रसादी के लिए भक्तों की लंबी कतार।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fratlam%2Fnews%2Fthe-temple-was-decorated-with-delicacies-and-56-bhogs-were-offered-133917716.html
#पकवन #स #सज #दवलय #लगए #भग #नतय #चतहरण #गणपत #ज #व #कलक #मत #मदर #म #उमड़ #भकत #क #भड़ #Ratlam #News