राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत पटवारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके निराकरण की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। कलेक्टेट में स्थित टीनशेड पर जिलेभर के पटवारी एकजुट हुए और रैली निकाली
.
प्रांतीय पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय जाट और सचिव समित मालाकार ने बताया कि शासन की कई जनकल्याणकारी योजनाओं और अभियानों में अहम भूमिका निभाने के बावजूद, उनकी कठिनाइयों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। गत राजस्व महाभियान 1.0 और 2.0 के दौरान संसाधनों के अभाव में पटवारियों ने दिन-रात मेहनत कर लाखों राजस्व प्रकरणों का सफल निराकरण किया। इसके बावजूद अभियानों की सफलता का श्रेय केवल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया और पटवारियों की भूमिका को अनदेखा किया गया। इसमें पटवारियों की समस्याओं का समाधान करने और बेहतर कार्यशीलता की मांग की जा रही है।
सीएम की टिप्पणी से आहत
उपाध्यक्ष कष्णापाल सिंह ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री की सार्वजनिक मंच से की गई टिप्पणियों ने भी पटवारी संवर्ग को आहत किया है। ‘कलेक्टर का बाप’ जैसी टिप्पणियां न केवल असंवेदनशील हैं, बल्कि यह संवर्ग का मनोबल गिराने का काम करती है। प्रांतीय पटवारी संघ इस तरह की टिप्पणियों की निंदा करता है और मांग करता है कि पटवारियों की वाजिब समस्याओं का समाधान किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो संघ राजस्व महाभियान 3.0 के बहिष्कार के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
जिलेभर के पटवारी एकजुट होकर ज्ञापन देने पहुंचे।
ज्ञापन के जरिए ये प्रमुख मुद्दे रखे गए
नक्शा तरमीम/बटांकन कार्य: पटवारियों से न्यायालयीन प्रकृति के नक्शा तरमीम और बटांकन कार्य को बलपूर्वक करवाया जा रहा है। यह कार्य विवादित प्रकृति का होता है और इसे सक्षम न्यायालय के निर्णय की आवश्यकता होती है। वर्तमान डिजिटल नक्शों और मिसल बंदोबस्त शीट्स में अंतर होने के कारण यह कार्य सटीकता से करना मुश्किल है। वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर की त्रुटियों के चलते, नक्शा काटने में तकनीकी समस्याएं होती हैं जिससे ऑन-लाइन और चालू नक्शों में अंतर आता है।
• समय-सीमा में सेवाओं का निराकरण: अलग-अलग राजस्व सेवाओं के लिए शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में कार्य कराना त्रुटियों का कारण बन रहा है। यह जल्दबाजी किसानों के लिए नई समस्याएं उत्पन्न कर सकती है। • ई-केवायसी और फार्मर रजिस्ट्री: ई-केवायसी प्रक्रिया जटिल है, जिसके चलते मामूली त्रुटियों पर भी प्रक्रिया बाधित होती है। इसे सरल बनाने और सभी योजनाओं के लिए एकीकृत पोर्टल बनाने की मांग की जा रही है। • तकनीकी और संसाधन समस्याएं: पटवारियों को मोबाइल-लैपटॉप और 5जी नेट कनेक्टिविटी के लिए बजट की जरूरत है। तकनीकी त्रुटियों को दूर किया जाना चाहिए ताकि वे आसानी से काम कर सकें।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdhar%2Fnews%2Fpatwaris-took-out-a-rally-and-handed-over-a-memorandum-to-the-deputy-collector-133979775.html
#पटवरय #न #रल #नकलकर #डपट #कलकटर #क #सप #जञपन #रजसव #महभयन #म #आ #रह #परशन #स #अवगत #करय #Dhar #News