0

पत्नी ने घर वालों के साथ मिलकर स्वास्थ्यकर्मी को पीटा: 12 लोगों ने घर से घसीटा, सोने की चेन-अंगूठी और आईफोन छीना; 2017 से पति-पत्नी अलग रह रहे – Panna News

पन्ना में स्वास्थ्यकर्मी पर हमला: पत्नी और ससुराल पक्ष पर मारपीट व लूटपाट का आरोप

पन्ना जिले में एक स्वास्थ्यकर्मी के साथ उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष ने मिलकर मारपीट की। पीड़ित दीपेश रिछारिया अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक लेखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। घटना 16 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे की है।

.

दीपेश के मुताबिक, उनकी पत्नी अंकिता मिश्रा अपने परिवार के 12 सदस्यों के साथ उनके शासकीय आवास पर पहुंची। आरोपियों ने दीपेश को घर से घसीटकर बाहर निकाला और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में पुलिस की नजर पड़ने से उन्हें बचा लिया गया।

हमलावरों ने दी जान से मारने की धमकी

पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि हमलावर उनकी सोने की अंगूठी, चेन और आईफोन भी छीनकर ले गए। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। उनकी शादी अंकिता से 2017 में हुई थी, लेकिन वह लंबे समय से अलग रह रही हैं। अमानगंज थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट की शिकायत मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित दीपेश रिछारिया

#पतन #न #घर #वल #क #सथ #मलकर #सवसथयकरम #क #पट #लग #न #घर #स #घसट #सन #क #चनअगठ #और #आईफन #छन #स #पतपतन #अलग #रह #रह #Panna #News
#पतन #न #घर #वल #क #सथ #मलकर #सवसथयकरम #क #पट #लग #न #घर #स #घसट #सन #क #चनअगठ #और #आईफन #छन #स #पतपतन #अलग #रह #रह #Panna #News

Source link