0

परासिया पुलिस की चालानी कार्रवाई: दो बाइक पर लगाया 11 हजार का चलान – Chhindwara News

Share

परासिया पुलिस इन दिनों प्रेशर हार्न और तेज आवाज वाले साइलेंसर बाइकों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बुधवार को बिना हेलमेट, गलत नंबर प्लेट, तेज आवाज सायलेंसर, प्रेशर हार्न वाली दो बाईक पर कार्रवाई करते हुए 11 हजार रुपयों का चालान बनाया।

.

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक ने तेज आवाज साइलेंसर वाली गाड़ियों से आमजन को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया है। जिसके बाद परासिया एसडीओपी जीतेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

एक पर 6 हजार, दूसरे पर 5 हजार का चालान

थाना प्रभारी परासिया निरीक्षक जे मसराम ने पिपरिया रोड तरफ से तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से तेज आवाज प्रेशर हार्न लगी लाल रंग की बुलेट बाईक को पकड़ा। इसके ऊपर मोटर व्हीकलएक्ट की 8 धाराओं मे छह हजार रूपए का चालान किया गया।

वहीं, दूसरी चलानी कार्रवाई रेलवे स्टेशन से बस स्टेशन की ओर आ रही बाइक पर की गई। यहां काले रंग की बिना नंबर वाली बाइक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ड्राइवर बाइक को तेज भगाते हुए बस स्टैण्ड की तरफ जाने लगा। जिसे बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की मदद से पीछा कर रोका गया। इसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 7 धाराओं मे कुल पांच हजार रूपए का चालान किया गया ।

इस कार्रवाई में टीआई जे मसराम, एसआई. नरेन्द्र तिवारी, रविन्द्र ठाकुर, एएसआई .रामकुमार धुर्वे, वीरेन्द्र पाल, प्रधान आरक्षक.पूनम, धर्मदास यादव ने अपनी भूमिका निभाई।

#परसय #पलस #क #चलन #कररवई #द #बइक #पर #लगय11 #हजर #क #चलन #Chhindwara #News
#परसय #पलस #क #चलन #कररवई #द #बइक #पर #लगय11 #हजर #क #चलन #Chhindwara #News

Source link