शाहपुर थाना क्षेत्र के बराव गांव में मंगलवार शाम 15 वर्षीय लड़की घर में फांसी के फंदे पर मिली। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।
.
पुलिस के मुताबिक, लड़की के परिजन बहुती जलप्रपात स्थित मेले में गए हुए थे, जब वे वापस लौटे तो बेटी फांसी के फंदे पर लटकी मिली। उसे उतार कर पास के अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
#परजन #मल #स #लट #त #फस #पर #मल #बट #शरआत #जच #म #पलस #मन #रह #आतमहतय #परजन #स #पछतछ #जर #Mauganj #News
#परजन #मल #स #लट #त #फस #पर #मल #बट #शरआत #जच #म #पलस #मन #रह #आतमहतय #परजन #स #पछतछ #जर #Mauganj #News
Source link