समाधान एक दिवस में अधिकारियों को दिए गए दायित्वों के निर्वाहन में उदासीनता बरते जाने पर अफसरों पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
.
कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि समाधान एक दिन अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी होनी चाहिए। रमा खटीक परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शाहगढ को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया था। समाधान एक दिवस के आवेदनों का उसी दिन किया जाना था। इसी तरह के निर्देश भी दिए गए। इसके बाद भी 20 नवंबर 2024 को 09 आवेदनों का निराकरण नहीं किया गया।
समाधान एक दिवस के तहत आवेदनों को समय सीमा के बाहर होने पर निराकृत न होने की स्थिति में संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव चाहा गया था जिसका जबाव समय सीमा में प्राप्त नहीं हुआ। अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन में लापरवाही एवं कार्यालय के निर्देश/आदेश एवं सौंपे गए कार्य समय सीमा में नहीं करने पर खटीक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित है।
सीएमओ बांदरी, बीईओ बीना ने भी अटकाए काम
मुख्य नगरपालिका अधिकारी बांदरी प्रभुशंकर खरे ने तकनीकी समस्या के कारण पोर्टल से आवेदन का निराकरण नहीं होने की जानकारी दी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बंडा वर्तमान में प्राचार्य जगथर हाई स्कूल बंडा अमित यादव ने बताया कि जम्मेदारी न होने के कारण आवेदन का निराकरण नहीं किया।
बीना विकासखंड शिक्षा अधिकारी रचना प्रजापति ने अवकाश में होने के कारण आवेदन का निराकरण नहीं होना बताया। इन जवाबों काे मान्य नहीं किया है। कलेक्टर ने इनकों भविष्य में समाधान एक दिवस के तहत प्राप्त आवेदनों का निर्धारित दिवस में निराकरण कराने के लिए कहा है। भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर समाधान एक दिवस के अंतर्गत इनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Faction-will-be-taken-against-the-project-officer-134296364.html
#परयजन #अधकर #पर #हग #कररवई #समधन #एक #दन #क #कम #समय #स #नह #Sagar #News