0

पाकिस्तानियों को अब बिना सिक्योरिटी क्लीयरेंस बांग्लादेश में एंट्री: भारतीयों को वीजा देने में कटौती, बांग्लादेशी फॉरेन एडवाइजर बोले- भारत से हमारे रिश्ते बदल गए

ढाका2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी नागरिक अब बिना सिक्योरिटी क्लीयरेंस के भी बांग्लादेश में एंट्री कर सकेंगे। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा अप्लाई करने से पहले सिक्योरिटी क्लीयरेंस की शर्त को खत्म कर दिया है। लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के सिक्योरिटी सर्विसेज डिवीजन (SSD) ने विदेश मंत्रालय को इस बारे में जानकारी दी।

पाकिस्तानी नागरिकों को साल 2019 से बांग्लादेशी वीजा अप्लाई करने से पहले SSD से नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना जरूरी था। वहीं भारतीय नागरिकों को बांग्लादेश का वीजा देने में कटौती की जा रही है। ढाका ने इसे लेकर बांग्लादेश के कोलकाता मिशन को आदेश भेजा है।

भारत समझ जाएगा बांग्लादेश से रिश्ते कैसे आगे बढ़ाएं

बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश के फॉरेन एडवाइजर तौहीद हुसैन ने भी इस बदलाव को स्वीकार किया। उन्होंने कहा-

QuoteImage

5 अगस्त के बाद भारत के साथ संबंधों में बदलाव आया है और यह हकीकत है। मेरा मानना ​​है कि भारत यह समझ जाएगा कि बदले हुए हालात में बांग्लादेश के साथ रिश्तों को कैसे आगे बढ़ाया जाए।

QuoteImage

मोहम्मद युनूस की सरकार लगातार पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रही है। पिछले महीने ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधे समुद्री संपर्क की शुरुआत हुई थी। तब पाकिस्तान के कराची से एक कार्गो शिप बंगाल की खाड़ी होते हुए बांग्लादेश के चटगांव पोर्ट पर पहुंचा था।

पिछले महीने पाकिस्तान के कराची से एक कार्गो शिप बांग्लादेश के चटगांव पोर्ट पहुंचा था।

पिछले महीने पाकिस्तान के कराची से एक कार्गो शिप बांग्लादेश के चटगांव पोर्ट पहुंचा था।

बांग्लादेशी कमीशन में तोड़फोड़ मामले में 7 गिरफ्तार

गुरुवार को युनूस सरकार ने कोलकाता और त्रिपुरा से अपने 2 डिप्लोमैट्स को वापस बुला लिया है। यह कार्यवाही 2 दिसंबर को अगरतला में बांग्लादेशी डिप्टी हाई कमीशन में तोड़-फोड़ के घटना की वजह से की गई है।

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश सरकार ने भारतीय डिप्लोमैट को तलब भी किया था। त्रिपुरा पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और बांग्लादेश मिशन में तोड़फोड़ की घटना में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

त्रिपुरा के अगरतला में लगभग 50 लोगों ने बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन में घुसपैठ की थी।

त्रिपुरा के अगरतला में लगभग 50 लोगों ने बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन में घुसपैठ की थी।

—————————————————————-

बांग्लादेश से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

बांग्लादेश ने कोलकाता-त्रिपुरा से डिप्लोमैट्स वापस बुलाए:असिस्टेंट हाई कमीशन में तोड़-फोड़ को लेकर एक्शन; ढाका में इंडियन प्रोडक्ट्स का बायकॉट

​​​​​बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने कोलकाता और त्रिपुरा से अपने 2 डिप्लोमैट्स को वापस बुला लिया है। 2 दिसंबर को अगरतला में बांग्लादेशी हाई कमीशन में तोड़-फोड़ हुई थी। कोलकाता में भी डिप्टी हाई कमीशन के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#पकसतनय #क #अब #बन #सकयरट #कलयरस #बगलदश #म #एटर #भरतय #क #वज #दन #म #कटत #बगलदश #फरन #एडवइजर #बल #भरत #स #हमर #रशत #बदल #गए
https://www.bhaskar.com/international/news/bangladesh-indians-visa-pakistanis-security-clearance-foreign-advisor-134077601.html