पेशावर: पाकिस्तान के सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त कुर्रम जिले में गुरुवार को खाद्य और चिकित्सा सामग्री ले जा रहे 35 वाहनों के एक काफिले पर रॉकेटों से किए गए हमले में एक सैनिक की मौत हो गई जबकि छह ‘आतंकवादी’ मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हमले के बाद उपद्रवियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के संघर्षग्रस्त जिले के बागान बाजार क्षेत्र में पाराचिनार में राहत सामग्री ले जा रहे कुछ वाहनों को भी जला दिया।
नवंबर से अब तक शिया और सुन्नी कबायलियों के बीच सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम 130 लोगों की मौत हो चुकी है। क्षेत्र में कई सप्ताह तक सड़कें अवरुद्ध रहने के कारण खाद्यान्न व दवाओं की कमी की खबरें भी आई हैं। एक जनवरी को शांति समझौता हुआ था, लेकिन पाराचिनार को जोड़ने वाला मार्ग अवरुद्ध रहा।
हमले में चार सैनिक और 10 आतंकवादी घायल
जिला प्रशासन और पुलिस के अनुसार, गुरुवार को 35 वाहनों का काफिला थाल शहर से कुर्रम के पाराचिनार के लिए रवाना हुआ था। जैसे ही पहला वाहन बागान बाजार पहुंचा, काफिले पर रॉकेट और स्वचालित हथियारों से हमला किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त शौकत अली के अनुसार, सुरक्षा बलों ने हमले का जवाब दिया जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और छह आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि हमले में चार सैनिक और 10 आतंकवादी घायल हो गए तथा काफिले के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
काफिले पर दो तरफ से दागे गए रॉकेट
अधिकारियों ने बताया कि पाराचिनार जा रहे काफिले पर दो तरफ से रॉकेट दागे गए। हांगू के सहायक आयुक्त सईद मन्नान ने बताया कि 35 वाहनों का काफिला थाल से रवाना हुआ था और पाराचिनार की ओर जा रहा था, तभी उस पर रॉकेट से हमला हुआ। उन्होंने कहा, “प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रहा है।” (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
इधर संघर्ष विराम की चर्चा उधर इजरायल ने गाजा में कहर बरपा दिया; मारे गए 72 लोग
इजरायल-हमास संघर्ष विराम पर मंडराया खतरा, जानें PM नेतन्याहू के ऑफिस ने अब क्या कह दिया
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Frocket-attack-targets-aid-convoy-in-pakistan-kurram-district-amid-sectarian-unrest-2025-01-16-1105937
#पकसतन #क #कररम #जल #म #रकट #हमल #म #एक #सनक #क #मत #आतक #मर #गए #India #Hindi