0

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का टूटा पैर, दुबई में फ्लाइट से उतरते वक्त हुआ हादसा

Asif Ali Zardari Fracture: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर में दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरते समय फ्रैक्चर हो गया. यह घटना बुधवार (30 अक्टूबर) की रात को हुई, लेकिन उनके कार्यालय ने गुरुवार (31 अक्टूबर) देर रात इसकी पुष्टि की.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, गिरने के बाद आसिफ अली जरदारी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया. बयान में कहा गया, “प्लास्टर उनके पैर पर चार सप्ताह तक रहेगा.” बयान में आगे कहा गया है कि राष्ट्रपति जरदारी को घर भेज दिया गया है और उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है.

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे जरदारी?

69 साल के आसिफ अली जरदारी को को हाल के वर्षों में कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुई हैं. मार्च 2023 में, उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आंख की सर्जरी करवाई. 2022 में, उन्हें छाती में संक्रमण के इलाज के लिए एक सप्ताह के लिए कराची के डॉक्टर जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान खराब स्वास्थ्य की अफवाहों के बीच, उनके निजी चिकित्सक और करीबी सहयोगी डॉ असीम हुसैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पुष्टि की कि वह “अच्छे स्वास्थ्य में हैं.”

कोरोना के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हो चुके हैं जरदारी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति के बेटे और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के मुताबिक, जुलाई 2022 में उन्हें “हल्के लक्षणों” के साथ कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था. उससे एक साल पहले, जरदारी को लगातार यात्रा करने के कारण थकान के कारण कराची के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें: ‘ये हमारा त्योहार नहीं, पाकिस्तान में बंद हो, हिंदू और सिखों…’, दिवाली सेलिब्रेशन पर पाक में किसको लगी मिर्ची

Source link
#पकसतन #क #रषटरपत #आसफ #अल #जरदर #क #टट #पर #दबई #म #फलइट #स #उतरत #वकत #हआ #हदस
https://www.abplive.com/news/world/pakistan-president-asif-ali-zardari-has-fractured-his-foot-airplane-upon-arrival-at-the-dubai-international-airport-ann-2814911