0

पाकिस्तान: कोर्ट ने इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ अल-कादिर मामले में टाला फैसला – India TV Hindi

इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी

Image Source : AP
इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक अदालत ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में अपना फैसला छह जनवरी तक के लिए टाल दिया है। भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली थी, लेकिन उन्होंने फैसला सोमवार के लिए सुरक्षित रख लिया था। 

‘सर्दियों की छुट्टियां आ रही हैं’

हालांकि, सोमवार को सुनवाई की अध्यक्षता करते हुए राणा ने कहा कि फैसला नहीं सुनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘फैसला आज नहीं सुनाया जाएगा। सर्दियों की छुट्टियां आ रही हैं और उच्च न्यायालय में कार्यवाही भी चल रही है।’’ अदालतें आधिकारिक तौर पर 24 दिसंबर से एक जनवरी तक शीतकालीन अवकाश पर रहेंगी। फैसला छह जनवरी को सुनाया जाएगा। 

2023 में दर्ज किया गया था मामला

पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने दिसंबर 2023 में खान (72), उनकी पत्नी बुशरा बीबी (50) और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उन पर राष्ट्रीय कोष को 19 करोड़ पाउंड (50 अरब पाकिस्तानी रुपये) का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। खान और बीबी पर मुकदमा चलाया गया है, क्योंकि मामले में आरोपी एक कारोबारी समेत अन्य सभी लोग देश से बाहर हैं। (भाषा) 

यह भी पढ़ें:

महिला को ट्रेन में जिंदा जलाया, इसके बाद आरोपी ने जो किया वो जानकर हिल जाएंगे आप

इजरायल के खुफिया एजेंटों का बड़ा खुलासा, साझा की गोपनीय अभियान की जानकारी

Latest World News



Source link
#पकसतन #करट #न #इमरन #खन #और #बशर #बब #क #खलफ #अलकदर #ममल #म #टल #फसल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/pakistan-court-postpones-verdict-in-al-qadir-case-against-imran-khan-his-wife-bushra-bibi-2024-12-23-1099993