0

पाकिस्तान में खाई में वाहन गिरने से 7 लोगों की मौत, खैबर पख्तूनख्वा हमले में 16 सैनिक घायल – India TV Hindi

पाकिस्तान में वाहन हादसे और पुलिस पर हमले की प्रतीकात्मक तस्वीरें।- India TV Hindi

Image Source : AP
पाकिस्तान में वाहन हादसे और पुलिस पर हमले की प्रतीकात्मक तस्वीरें।

पेशावर: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में शनिवार को एक तेज रफ्तार वाहन अचानक संतुलन खोकर खाई में गिर गया। इस वजह से उसमें सवार कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि छह अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा खैबर पख्तूनख्वा सूबे के बुनेर जिले में उस समय हुआ, जब वाहन के ब्रेक फेल हो गए और वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। पुलिस और बचाव अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

वहीं दूसरी तरफ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ही शनिवार को एक और हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरक्षाबलों के दो अलग-अलग काफिलों पर घात लगाकर हमला शुरू कर दिया। इससे सुरक्षा बलों में हलचल मच गई। बंदूकधारियों के इस हमले में एक अधिकारी समेत 16 सैनिक घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

वजीरिस्तान में हुआ हमला

पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के सरवेकाई क्षेत्र में बंदूकधारियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया, जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों में कैप्टन रैंक का एक अधिकारी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि लक्की मरवत जिले में दर्रा तुंग जांच चौकी के नजदीक एक और हमला उस समय हुआ जब काफिला करक जिले से काबुल खेल में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना स्थल की ओर जा रहा था। इस हमले में पांच सैनिक घायल हो गये। इस प्रकार दो अलग-अलग हमलों में कुल 16 सैनिक घायल हुए हैं। हमले के बाद बंदूकधारी फरार हो गए। (भाषा)

 

 

Latest World News



Source link
#पकसतन #म #खई #म #वहन #गरन #स #लग #क #मत #खबर #पखतनखव #हमल #म #सनक #घयल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/7-people-killed-when-vehicle-falls-into-ditch-in-pakistan-16-soldiers-injured-in-khyber-pakhtunkhwa-attack-2024-11-03-1087993