Pakistan Earthquake (सांकेतिक तस्वीर)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसका केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच सीमा क्षेत्र के पास था और इसकी गहराई 212 किलोमीटर थी।
पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में महसूस किए गए झटके
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पाकिस्तान भूकंप संभावित क्षेत्र पर स्थित है और अक्सर यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
हाल ही में आया थी भूकंप
दो हफ्ते पहले, खैबर पख्तूनख्वा के मिंगोरा और आस-पास के इलाकों में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था और इसकी गहराई 213 किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र अफ़गानिस्तान-ताजिकिस्तान क्षेत्र था। पाकिस्तान में साल 2005 में सबसे घातक भूकंप आया था, जिसमें 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
श्रीलंका में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात, 12 की मौत; प्रभावित हुए 3 लाख से ज्यादा लोग
अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान के इस शहर का दौरा करने से किया मना, जानें क्या कहा
Latest World News
Source link
#पकसतन #म #महसस #कए #गए #भकप #क #झटक #रकटर #सकल #पर #रह #तवरत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/earthquake-tremors-felt-in-pakistan-2024-11-28-1094140