भिंड के मालनपुर थाना पुलिस ने फैक्ट्री कर्मचारी धर्मेंद्र गहलोत की हत्या की गुत्थी रविवार को सुलझा ली। जांच में पता चला कि आरोपियों ने धर्मेंद्र को पार्टी के बहाने इमलिया बुलाया था। वहां किसी विवाद के बाद तीन दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव क
.
हत्या के बाद आरोपियों ने लाश को दुसड़या गांव के पास फेंक दिया। इसी दौरान 4 दिसंबर को दतिया पुलिस को अज्ञात शव मिला, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
बता दें कि मालनपुर के सूर्या फैक्ट्री में काम करने वाला धर्मेंद्र (31) पिता मदन मोहन गहलोत, आलमपुर गश का रहने वाला था। वह गल्ला मंडी में रहता था। अचानक 3 दिसंबर से लापता हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, 20 दिसंबर को धर्मेंद्र के भाई ने मालनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
आखिरी लोकेशन भांडेर में मिली थी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और साइबर टीम की मदद ली। जांच में पता चला कि धर्मेंद्र की आखिरी मोबाइल लोकेशन दतिया जिले के भांडेर थाना क्षेत्र के दुसड़या गांव के पास थी। इसके बाद पुलिस ने उन लोगों से संपर्क किया, जिन्होंने आखिरी बार धर्मेंद्र से बातचीत की थी।
जब पुलिस ने आखिरी बातचीत करने वाले आरोपियों को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या की वारदात कबूल कर ली। इस तरह मालनपुर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों में राहुल, मनोज सेन और सुखबीर सेंगर (निवासी उमरी, जालौन, यूपी) शामिल हैं। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
#परट #करन #बल #तन #दसत #न #मलकर #हतय #क #थ #डढ़ #महन #बद #पकड़ #गए #मलनपर #क #फकटर #म #कम #करत #थ #मतक #Bhind #News
#परट #करन #बल #तन #दसत #न #मलकर #हतय #क #थ #डढ़ #महन #बद #पकड़ #गए #मलनपर #क #फकटर #म #कम #करत #थ #मतक #Bhind #News
Source link