0

पीएम मोदी ने इटली, पुर्तगाल, नॉर्वे के प्रमुखों से की मुलाकात, जानें क्या हुई चर्चा – India TV Hindi

pm narendra modi met georgia meloni discussed deepenin- India TV Hindi

Image Source : NARENDRA MODI
पीएम मोदी ने इटली, पुर्तगाल, नॉर्वे के प्रमुखों से की मुलाकात

G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जी20 सम्मेलन के इतर इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों के बेहतर बनाने और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सोमवार को इटली की अपनी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। इस दौरान सुरक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की गई। इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया। 

पीएम मोदी ने जॉर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिखा, “रियो डी जेनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, व्यापार, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित रही। हमने संस्कृति, शिक्षा और इस प्रकार के अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में भी बात की। भारत-इटली की दोस्ती ग्रह को बेहतर बनाने में बहुत योगदान दे सकती है।’’ इस बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने भी पोस्ट किया। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘रणनीतिक साझेदारी मजबूत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रियो में जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के इतर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की।’’ 

पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि दोनों नेताओं ने दीर्घकालिक भारत-इटली द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने तथा इसमें गति प्रदान करने के लिए भारत-इटली संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 का स्वागत किया। मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से भी मुलाकात की और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की। इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों नेताओं की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतों से मिलकर खुशी हुई।’

Latest World News



Source link
#पएम #मद #न #इटल #परतगल #नरव #क #परमख #स #क #मलकत #जन #कय #हई #चरच #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/pm-narendra-modi-met-georgia-meloni-discussed-deepening-relations-2024-11-19-1091661