लखनऊ के बीबीडी स्टेडियम में चल रही सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दोनों खिलाड़ियों ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज की।
.
पीवी सिंधु को इरा शर्मा ने कड़ी टक्कर दी। पहले सेट में पीवी सिंधु के जीतने के बाद इरा ने दूसरे सेट में वापसी की। वही, लक्ष्य सेन ने पूरे मैच के दौरान इजराइली खिलाड़ी डेनिल डूबोवेनको पर बढ़त बनाकर उसे हराया है।
महिला डबल्स में अश्वनी पोनप्पा और तनिशा क्रिएसटो ने ताइवान की सू यू चेन और ईएन की जोड़ी के खिलाफ 21-19,8-21 और 21 -12 से हराया है। प्रियांशू रजावत ने वियतनाम के खिलाड़ी ली डू फट को 21-15,21-8 के अंतर से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की है।
यह तस्वीर इरा शर्मा के खिलाफ मैच खेल रही पीवी सिंधु की है।
महिला एकल में इन खिलाड़यों ने दर्ज की जीत
- सीनियर लेवल में पीवी सिंधु ने इरा शर्मा को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-10, 12-21, 21-15 से हराया।
- भारत की उन्नति हुड्डा ने थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइइकेवांग को 21-18, 22-20 से हराकर उलटफेर के साथ अगले दौर में जगह बनाई।
- अमेरिका की इशिका जायसवाल ने आठवीं वरीय म्यांमार की थेट हटर थजार को तीन गेम तक चले मुकाबले में 11-21, 21-19, 21-17 से हराया।
- चीन की डी.वांग ने भारत की देविका सिहाग को 21-14, 21-15 से हराया।
- भारत की श्रीयांशी वाली शेट्टी ने उलटफेर करते हुए दूसरी वरीय भारत की मालविका बंसोड को 21-12, 21-15 से हराया।
यह तस्वीर अश्वनी पोनप्पा और तनिशा क्रिएस्टो की है।
पुरुष एकल में इन खिलाड़ियों ने दर्ज की जीत
- आठवीं वरीय भारत के आयुष शेट्टी ने मलेशिया के जस्टिन होह को 21-12, 21-19 से हराया।
- भारत के शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन ने इजरायल के डेनियल डुबोवेंको को 21-14, 21-13 से हराया।
- पुरुष युगल में भारत के ईशान भटनागर व शंकर प्रसाद उदयकुमार को चौथी वरीय चीन के कुई हे चेन व पेंग जियान किन के खिलाफ वाकओवर मिला।
यह तस्वीर लक्ष्य सेन की है।
मिश्रित युगल
- भारत की बी.सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी की शीर्ष वरीय जोड़ी उलटफेर का शिकार हो गई। इस जोड़ी को 50 मिनट चले मैराथन मुकाबले में मलेशिया के लू बिंग कून व हो लो यी की जोड़ी ने 19-21, 21-16, 21-13 से हराया।
- चीन के लियाओ पिन यी व हुआंग के झिन ने सातवीं वरीय रोहन कपूर व रूत्विका शिवानी की जोड़ी को 21-18, 21-19 से हराया
- चीन के चौथी वरीय झाऊ झी हांग व यांग जिया यी ने भारत के विष्णु श्री कुमार व अपर्णा बालान को 21-11, 21-12 से हराया।
- भारत के दूसरी वरीय सतीश कुमार करुणाकरन व आद्या वरियानाथ ने भारत के चयनित जोशी व काव्या गुप्ता को 21-18, 21-17 से हराया।
महिला युगल
- प्रिया कोन्जेंगबम व श्रुति मिश्रा की पांचवीं वरीय भारतीय जोड़ी ने भारत की कविप्रिया सेल्वम व सिमरन सिंघी को 21-15, 21-12 से हराया।
Source link
#पव #सध #और #लकषय #सन #कवरटर #फइनल #म #पहच #लखनऊ #म #सयद #मद #चपयनशप #म #इर #शरम #न #सध #क #द #कड #टककर #Lucknow #News
[source_link