0

पीवी सिंधु ने की सगाई, ट्रेडिशनल ड्रेस में आई नजर, होने वाले पति के साथ पोस्ट की फोटो, आपने देखी क्या?

नई दिल्ली. भारतीय बैडमिंटन की शान पीवी सिंधु (Pv Sindhu) 22 दिसंबर को उदयपुर में अपने बॉयफ्रेंड वेंकट दत्ता साईं से शादी के बंधन में बंधेंगी. शादी के एक हफ़्ते पहले दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं और सगाई की. पीवी सिंधु ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दी. फोटो में सिंधु के पति और खुद बैडमिंटन स्टार नजर आ रही हैं.

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु आईटी प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साई से शादी करने जा रही हैं. 22 दिसंबर को उदयपुर में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी होगी. इसके बाद हैदराबाद में एक रिसेप्शन भी होगा. इसकी जानकारी पीवी सिंधु के पिता ने कुछ दिन पहले ही दे दी थी. बॉलीवुड स्टार नेहा धूपिया और पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा सहित अन्य ने भी इस पल का जश्न मनाया और पोस्ट पर कॉमेंट किया.

IND vs AUS: ‘नहीं हो रहा यार…’ बीच मैदान में फ्रस्ट्रेट हुए जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल से क्यों कहा ऐसा



Source link
#पव #सध #न #क #सगई #टरडशनल #डरस #म #आई #नजर #हन #वल #पत #क #सथ #पसट #क #फट #आपन #दख #कय
[source_link