मॉस्को3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुतिन ने शुक्रवार को रूसी चैनल से बात करते हुए ये बयान दिया।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि अगर 2022 में डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन जंग को टाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे पर ट्रम्प से बातचीत के लिए तैयार है। रूसी राष्ट्रपति ने दावा किया कि 2020 में ट्रम्प से जीत चुराई गई थी।
रूसी टीवी चैनल से बात करते हुए पुतिन ने कहा –
मैं ट्रम्प से सहमत हूं कि अगर 2020 में उनकी जीत नहीं चुराई जाती, तो शायद 2022 में यूक्रेन संकट पैदा नहीं होता। जहां तक वार्ता का सवाल है – हमने हमेशा कहा है, और मैं इसे एक बार फिर जोर देकर कहना चाहता हूं कि हम यूक्रेन के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं
इससे पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 में आरोप लगाए थे कि चुनाव में धांधली करके उन्हें हराया गया है। ट्रम्प भी कई बार दावा कर चुके हैं कि अगर जो बाइडेन की जगह वो अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन जंग शुरू ही नहीं होती।
उन्होंने 20 जनवरी को शपथ ग्रहण दौरान भी ये बात दोहराई थी।
ट्रम्प बोले- OPEC देश से तेल की कीमतें कम करें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) से तेल की कीमतें कम करने के लिए कहा है। ट्रम्प का मानना है कि इससे रूस-यूक्रेन जंग को रोका जा सकता है।
स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना समिट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बोलते हुए ट्रम्प ने OPEC+ देशों के गठबंधन को तीन साल से जारी यूक्रेन जंग के लिए जिम्मेदार बताया।
इसके अलावा शुक्रवार को नॉर्थ कैरोलिना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान भी ट्रम्प ने इस बात को दोहराया।
ट्रम्प ने जंग में मारे सैनिकों की संख्या पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा,
इस समय सिर्फ गोलियां चल रही हैं और लोग मारे जा रहे हैं। इस जंग में अब तक दस लाख से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हर हफ्ते हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
ट्रम्प बोले- इस बेवकूफी भरी जंग को खत्म करें
ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में लिखा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ समझौता करना चाहिए। उन्होंने पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर पुतिन ने यूक्रेन में चल रही “बेवकूफी भरे जंग” को खत्म नहीं किया, तो उन्हें हाई टैरिफ और अतिरिक्त प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।
ट्रम्प जल्द ही पुतिन के साथ मुलाकात कर सकते हैं। ट्रम्प ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।
———————————
ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प की जंग रोकने की धमकी पर रूस बोला:इसमें कुछ नया नहीं, पहले भी बैन लगा चुके, शांति के लिए यूक्रेन को राजी करें
रूस ने डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ लगाने की धमकी पर प्रतिक्रिया दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन (राष्ट्रपति ऑफिस) ने कहा कि ट्रम्प की रूस पर प्रतिबंध लगाने और टैरिफ थोपने की धमकी में कुछ भी नया नहीं है। पूरी खबर यहां पढ़ें….
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fputin-said-if-trump-was-president-then-there-would-have-been-no-ukraine-war-134354829.html
#पतन #बल #टरमप #रषटरपत #हत #त #यकरन #जग #नह #हत #कह #म #उनस #जत #चरई #गई #जग #क #समधन #पर #बतचत #क #लए #तयर