शिवपुरी की देहात थाना पुलिस ने रेड लाइट एरिया बजरिया मोहल्ले में 9 युवतियों समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया। सभी को देह व्यापार में संलिप्त होने के संदेह पर पकड़ा गया हैं।
.
पुलिस ने झगड़े की सूचना मिलने के बाद इलाके में छापामार कार्रवाई की। सभी पर स्थानीय आम लोगों को परेशान करने की कई शिकायतें पहले से ही पुलिस को मिल रही थी।
जानकारी के मुताबिक देहात थाना क्षेत्र में छोटे और बड़े बजरिया मोहल्ले से गलत कृत्य को लेकर सोमवार को झगड़ा हो रहा था। जिसकी सूचना देहात थाना पुलिस को मिली थी। देहात टीआई रत्नेश यादव ने एक टीम गठित कर बजरिया मोहल्ले में भेजी। जहां से 9 युवतियों के साथ 2 युवकों को झगड़ा करते गिरफ्तार किया।
सभी पर शांतिभंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया। जहां एसडीएम द्वारा 9 युवतियों सहित 2 युवकों को जेल भेज दिया।
#पलस #न #रड #लइट #एरय #म #क #छपमर #यवत #समत #यवक #क #पकड #द #गट #म #ववद #क #बद #पहच #थ #पलस #Shivpuri #News
#पलस #न #रड #लइट #एरय #म #क #छपमर #यवत #समत #यवक #क #पकड #द #गट #म #ववद #क #बद #पहच #थ #पलस #Shivpuri #News
Source link