0

‘पुष्पा’ के साथ ‘शेखावत सर’ ने उड़ाए सिगरेट के छल्ले, वीडियो वायरल | Viral Video Shekhawat Sir blows cigarette rings with Pushpa video goes viral

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शेखावत सर का किरदार निभा रहे कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर हैं। जो कि भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहते हैं। जिसमें वह बिना हेलमेट के बाइक बैठे और साथ में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। उनके इस अंदाज पर लोग खिल्लियां उड़ा रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि हेलमेट कहां हैं और ऑन ड्यूटी सिगेरट पीने पर फाइन है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा पुलिस जवान

कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। जिसमें लोग कह रहे हैं कि पुष्पा ने सीएम बदल दिया, अब चालान नहीं कटेगा। शेखावत सर को हेलमेट पहना दो, वर्ना टाट फुट। नकली चंदन पकड़ने से डिमोशन हो गया। एक यूजर ने सीएम डॉ मोहन यादव को टैग करके पूछा है कि बिना हेलमेट, सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान का नियम केवल जनता के लिए है?

हालांकि, कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर ने वीडियो को लेकर माफी मांग ली है।

Source link
#पषप #क #सथ #शखवत #सर #न #उडए #सगरट #क #छलल #वडय #वयरल #Viral #Video #Shekhawat #Sir #blows #cigarette #rings #Pushpa #video #viral
https://www.patrika.com/indore-news/viral-video-shekhawat-sir-blows-cigarette-rings-with-pushpa-video-goes-viral-19334364