0

पुष्पा-2 के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे अल्लू अर्जुन-रश्मिका: फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत; मंच पर सामी गाने पर थिरके पुष्पा-श्रीवल्ली

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

5 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पुष्पा-2: द रूल की कास्ट ने आज मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार मौजूद थे। अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘अगर मैं अपने करियर को देखूं और उस एक व्यक्ति के बारे में सोचूं, जिसने मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा असर डाला है, तो वह सुकुमार होंगे।

पुष्पा-2 के प्रमोशन के लिए जैसे ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई पहुंचे। फैंस ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

यहां देखिए इवेंट से जुड़ी कुछ खास और झलकियां।

5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा-2 बता दें, फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज होगी। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म के लिए अलग-अलग क्लाइमैक्स किए गए शूट 500 करोड़ के मेगा बजट में बनी फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स ने इसके अलग-अलग क्लाइमैक्स शूट किए हैं। ताकि फिल्म से जुड़ा कोई स्पॉयलर लीक न हो। शूट किए गए सभी क्लाइमैक्स में से मेकर्स कौन सा फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी सेट पर किसी को नहीं है। साथ ही सेट पर नो फोन पॉलिसी भी रखी गई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#पषप2 #क #परमशन #क #लए #मबई #पहच #अलल #अरजनरशमक #फस #न #ढलनगड #क #सथ #कय #सवगत #मच #पर #सम #गन #पर #थरक #पषपशरवलल
2024-11-29 13:59:31
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fallu-arjun-rashmika-mandanna-receive-grand-welcome-arrive-in-mumbai-for-press-meet-pushpa-2-134039241.html