जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप गुरुवार को राजगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच तीखी बातचीत का दौर देखने को मिला। संस्कृति होटल में हुई बैठक में खुजनेर में कॉलेज बनवाने की पुरानी मांग ने नया तूल पकड़ लिया।
.
पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष केदार काका ने बिना किसी हिचक के प्रभारी मंत्री से कहा, ‘हमने मुख्यमंत्री शिवराज जी से खुजनेर में कॉलेज के लिए मांग की थी, पर कॉलेज तो दूर, अभी तक कोई पहल भी नहीं हुई। अगर अब इस मांग को पूरा करने के लिए आपको मुख्यमंत्री मोहन यादव से लड़ना पड़े तो लड़ लेना, लेकिन इस साल खुजनेर में कॉलेज बनना चाहिए।’
पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि ‘खुजनेर में कॉलेज बने इसके लिए विधायक महोदय और हम दोनों ने बहुत प्रयास किया, शिवराज जी के शासन में भी किया। प्रभारी मंत्री मोहन यादव, वर्तमान में मुख्यमंत्री जी को भी बताया, पर कॉलेज नहीं खुल पाया। कॉलेज की समस्या हमारे क्षेत्र में है, अपितु सारंगपुर क्षेत्र में भी लोगों की समस्या है। मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है, आज मैं यहां विशेष रूप से आया हूं, तो अपने पीए को लिखवा दीजिए। आप और अमर सिंह जी दोनों मिलकर मुख्यमंत्री जी से लड़ना पड़े तो लड़िए, पर कॉलेज इस साल खुलना चाहिए, मेरा ऐसा आग्रह है।’
मंत्री बोले- सीएम से चर्चा करेंगे केदार काका के इस तंज पर कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई और सभी ने तालियों के साथ उनका समर्थन किया। प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप इस तीखी मांग पर पहले तो थोड़ा चौंके, लेकिन उन्होंने तत्काल संभलते हुए आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Fformer-district-president-raised-the-demand-for-a-college-in-khujner-from-the-stage-said-to-minister-in-charge-if-you-have-to-fight-with-cm-mohan-yadav-then-fight-133959691.html
#परव #जलधयकष #न #क #खजनर #म #कलज #क #मग #परभर #मतर #स #बल #इसक #लए #स #लडन #पड #त #लड #लन #rajgarh #News