किसानों ने मंडी के बाहर जाम लगा दिया।
निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर कृषि उपज मंडी में बुधवार दोपहर करीब 1 बजे मंडी के बाहर मूंगफली बेचने आए किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने मंडी में मूंगफली को कम दामों में खरीदे जाने का आरोप लगाते हुए मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी
.
किसानों ने मंडी के बाहर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया।
किसान बोले- झांसी में एक हजार ज्यादा मिल रहा मूंगफली का भाव
किसान रामलाल ने बताया कि मंडी में मूंगफली का मूल्य 3200-3300 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। जबकि झांसी मंडी में मूंगफली 4200-4400 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है। यह मूल्य अंतर अन्याय पूर्ण है और हमारे मेहनत के अनुपात में बेहद कम है। मूंगफली का उचित मूल्य तय किया जाए, ताकि हमें फसल का सही दाम मिले।
किसानों के जाम से वाहनों की कतारें लग गईं। इससे राहगीरों को परेशानी हुई।
इस घटना के चलते प्रशासन पर किसानों की मांगों को लेकर त्वरित समाधान करने का दबाव बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन ने किसानों को समझाने और उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लाया। किसान संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
मौके पर पहुंचे एसडीएम
थाना प्रभारी पंकज मुद्गल ने बताया कि मौके पर पहुंचे एसडीएम सतीश वर्मा ने किसानों की समस्याओं को सुना है। उन्होंने मूंगफली के कम दाम मिलने की समस्या का तत्काल निराकरण कराया है। इसके बाद जाम हटा दिया गया है।
#पथवपर #कष #मड #म #कसन #क #हगम #मगफल #क #कम #रट #पर #नरजग #बल #झस #म #स #मल #रह #यह #स #द #रह #वयपर #Niwari #News
#पथवपर #कष #मड #म #कसन #क #हगम #मगफल #क #कम #रट #पर #नरजग #बल #झस #म #स #मल #रह #यह #स #द #रह #वयपर #Niwari #News
Source link