पृथ्वीपुर में गुरुवार रात 10 बजे राधा सागर तालाब के पास दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने से टकरा गईं। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
घायलों में एक की पहचान पृथ्वीपुर निवासी सजल खान के रूप में हुई है। अन्य दो घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
घायलों को पहले पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण तीनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक तेज गति में थीं। अचानक आमने-सामने की टक्कर में तीनों लोग सड़क पर गिर गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
#पथवपर #म #द #बइक #टकरई #तन #लग #गभर #घयल #तन #क #झस #मडकल #कलज #रफर #कय #गय #Niwari #News
#पथवपर #म #द #बइक #टकरई #तन #लग #गभर #घयल #तन #क #झस #मडकल #कलज #रफर #कय #गय #Niwari #News
Source link