0

पेंच टाइगर रिजर्व: चार महीने के बाघ शावक का श​व मिला – Bhopal News

पेंच टाइगर रिजर्व में रविवार को 4 महीने के बाघ शावक का शव मिला है। शावक की मृत्यु लगभग 8 से 10 घंटे पूर्व होना प्रतीत हो रही थी। शावक का पेट पिचका हुआ था एवं वह पिछले कुछ दिनों से भूखा था। कुछ दिन पहले कैमरा ट्रैप में एक बाघिन दो शावकों के साथ दिखी

.

बाघ शिकार के लिए 15 -20 दिन भटकता रहा पर वन विभाग के अमले को इसकी खबर नहीं लगी थी। रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर देवप्रसाद जे ने बताया कि यह शव अरई बफर रेंज में गश्त के दौरान कर्मचारियों द्वारा देखा गया। शावक के सभी अंग सही सलामत पाए गए हैं।

शव का पोस्टमार्टम राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा तय प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। शावक के अंगों के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। शव के मिलने के बाद इलाके में कर्मचारी और डॉग स्क्वॉड जुट गए हैं। विस्तृत जांच की जा रही है।

#पच #टइगर #रजरव #चर #महन #क #बघ #शवक #क #शव #मल #Bhopal #News
#पच #टइगर #रजरव #चर #महन #क #बघ #शवक #क #शव #मल #Bhopal #News

Source link