घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त बाइक।
दमोह से हिंडोरिया कुंडलपुर जाने वाली मार्ग पर सोमवार दोपहर एक बाइक चालक पेड़ से टकरा गया। इस बाइक पर उसके साथ 3 मासूम भी सवार थे।
.
गंभीर रूप से घायल चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर एक मासूम की मौत हो गई है। 5 वर्षीय मासूम बच्ची को गंभीर हाल में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पिता और एक बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।
घायल बाइक सवार कोमल अठया ने बताया कि वह पूजन के लिए अपने गांव छापरी करंजू बाइक से जा रहा था। उसके साथ उसके दो बेटे और एक बेटी भी थे। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और बाइक करैया रेलवे फाटक के पहले पेड़ से टकरा गई।
उसने बताया कि हादसा कैसे हुआ उसे खुद समझ नहीं आया। स्थानीय लोगों की सूचना पर यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए।
छोटे बेटे महेंद्र अठया का अस्पताल में इलाज करते डॉक्टर।
7 वर्षीय बेटे की मौत
दलबीर सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक कोमल अठया के सात वर्षीय बेटे आनंद अठया की मौत हो गई है। वही शांति (5) की हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया है। छोटे बेटे महेंद्र अठया को पिता के साथ जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
#पड #स #टकरई #बइक #मसम #क #मत #द #बचच #और #बइक #चलक #पत #घयल #एक #क #हलत #नजक #जबलपर #रफर #Damoh #News
#पड #स #टकरई #बइक #मसम #क #मत #द #बचच #और #बइक #चलक #पत #घयल #एक #क #हलत #नजक #जबलपर #रफर #Damoh #News
Source link