0

पोकलेन मशीन गड्ढे में गिरी, ऑपरेटर नीचे दबा, मौत: सतना में सीवर लाइन के काम के दौरान मिट्टी धंसने से हादसा – Satna News

पोकलेन मशीन मिट्टी धंसने से गड्ढे में गिरी।

सतना में शनिवार शाम सीवर लाइन के काम के दौरान एक पोकलेन मशीन गड्ढे में गिर गई। हादसे में पोकलेन मशीन का ऑपरेटर नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अभी तक शव को मशीन के नीचे से नहीं निकाला जा सका है। मौके पर नगर निगम के अधिकारी पहुंच गए है।

.

हादसा शहर के वार्ड क्रमांक-26 राजेन्द्र नगर निशांत विहार इलाके में सीवर लाइन खुदाई के दौरान हुआ। यहां पोकलेन मशीन पटलने से ऑपरेटर मनीष तिवारी उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि सीवर लाइन प्रोजेक्ट का काम पीसी स्नेहिल कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। वहीं, ऑपरेटर की मौत की खबर के बाद नगर निगम के तमाम अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

ऑपरेटर का शव मशीन के नीचे दबा।

सीधी का रहने वाला था ऑपरेटर नगर निगम के कर्मचारियों ने बताया कि पोकलेन मशीन का ऑपरेअर मनीष तिवारी मूलत: से सीधी जिले का रहने वाला था। वह ठेका कंपनी की मशीन चलाने का काम काफी समय से कर रहा था। स्थानीय लोगों की मानें तो लाइन खुदाई का काम मौके पर चल रहा था तभी मिट्टी धंसी और मशीन पलट गई और मनीष उसके नीचे दब गया।

करीब डेढ़ घंटे से मशीन के नीचे दबा शव

पोकलेन मशीन के नीचे से ऑपरेटर के शव को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। शव को निकालने के लिए कटर मशीन बुलाकर पोकलेन के उस हिस्से को काटा जा रहा है, जिसमें ऑपरेटर मनीष का शव दबा हुआ है। मौके पर नगर निगम कमिश्नर समेत सीएसपी पहुंच गये हैं।

एक साल पहले भी हुआ था हादसा सीवर लाइन खुदाई के दौरान हादसे का यह दूसरा मामला है। करीब एक साल पहले शहर के मारूति नगर इलाके में मिट्टी धंसने से वहां काम कर रहा राम खिलाड़ी कुशवाहा 25 वर्ष निवासी ग्वालियर की दबने से मौत हो गई थी।

#पकलन #मशन #गडढ #म #गर #ऑपरटर #नच #दब #मत #सतन #म #सवर #लइन #क #कम #क #दरन #मटट #धसन #स #हदस #Satna #News
#पकलन #मशन #गडढ #म #गर #ऑपरटर #नच #दब #मत #सतन #म #सवर #लइन #क #कम #क #दरन #मटट #धसन #स #हदस #Satna #News

Source link