0

प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन: मैहर में आकर्षक झांकी निकली, युवाओं ने दिखाए करतब – Maihar News

मैहर में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब ने नगर कीर्तन के साथ आकर्षक झांकी निकाली। इस दौरान समाज के युवाओं ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए।

.

भक्तिमय हुआ माहौल

सिक्ख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। शनिवार की शाम स्थानीय गुरुद्वारा से समाज के लोगो द्वारा नगर कीर्तन किया गया। कीर्तन से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया।इस मौके पर गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर आधारित आकर्षक झांकी भी निकाली गई।

जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होते हुए जुलूस वापस गुरुद्वारे में ही समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए।

जुलूस में समाज के युवा शस्त्र लेकर चल रहे थे।

जुलूस में समाज के युवा शस्त्र लेकर चल रहे थे।

शौर्य गाथा पर दिखाए करतब

नगर कीर्तन के दौरान समाज के युवाओं ने करतब भी दिखाए। चौराहों पर गुरु गोविंद सिंह जी के जयकारे के साथ उनके शौर्य को रेखांकित करते हुए करतब का प्रदर्शन किया।

#परकश #परव #पर #नगर #करतन #महर #म #आकरषक #झक #नकल #यवओ #न #दखए #करतब #Maihar #News
#परकश #परव #पर #नगर #करतन #महर #म #आकरषक #झक #नकल #यवओ #न #दखए #करतब #Maihar #News

Source link